जब आप एक 2 या 3 घंटे के टीवी शो को ब्रॉडकास्ट कर रहे होते हैं, तो कुछ गलतियां होने के चांस बढ़ जाते हैं। गलतियां ज्यादा बढ़ सकती है, जहां WWE जैसा शो हो, क्योंकि यहां हर एक चीज़ स्क्रिप्टेड होती है। पहले से सभी के लिए परफॉर्मेंस, प्रोमो, एंट्री का टाइम निर्धारित होता है। इस वजह से WWE जैसे शो के दौरान गलती होने की गुंजाइश बढ़ जाती है। स्मैकडाउन लाइव के दौरान भी कई सारी गलतियां फैंस के सामने आई। ट्विटर और सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी गलती फैंस की नजरों ने नहीं बच पाती।
शार्लेट फ्लेयर का मूनसॉल्ट
WWE के विमेंस डिवीजन में शार्लेट शायद सबसे अच्छी परफॉर्मर हैं, जिन्होंने एक के बाद एक कई सारे तगड़े मैच दिए हैं। शार्लेट को समरस्लैम में विमेंस चैंपियनशिप मैच में कार्मेला और बैकी लिंच के साथ शामिल कर लिया गया है। स्मैकडाउन में इस बार बैकी और शार्लेट का सामना बिली के और पेटन रॉयस के साथ हुआ। मैच के दौरान शार्लेट ने टॉप रोप पर चढ़कर पेटन और बिली को मूनसॉल्ट मारा, लेकिन वो दोनों के हाथ पर जाकर गिरीं। इसमें शार्लेट की गलती से ज्यादा पेटन और बिली की गलती है। उन्हें सही पोजीशन लेनी चाहिए थी।
आवाज़ कहां गायब हो गई ?
किसी भी लाइव शो के ब्रॉडकास्ट में टैक्निकल टीम का बहुत ही बड़ा रोल होता है। WWE की टैक्निकल टीम कोई न कोई गलती हमेशा कर ही देती है। इस बार उन्होंने काफी देर के लिए शो से आवाज़ ही गायब कर दी। शार्लेट, बैकी vs द आइकोनिक्स (पेटन, बिली के) के मैच के दौरान काफी देर के लिए आवाज़ चली गई और मैच जारी रहा। बाद में WWE की टीम को याद आया है कि वो अभी ब्रेक पर नहीं गए हैं। घर पर टीवी के जरिए मैच देखने वालों को लग रहा था कि उनके टीवी की आवाज़ गायब हो गई है।
किक लगे बिना रुसेव को हुआ 'दर्द'
स्मैकाडउन के दौरान जैलिना वेगा का सामना लाना के साथ होगा। रिंग साइड पर लाना के साथ रुसेव और जैलिना के साथ अल्मास मौजूद थे। वेगा ने रुसेव को किक मारने की कोशिश की, लेकिन उनसे किक मिस हो गई और फिर भी रुसेव किक लगने की अच्छी एक्टिंग करते रहे।
इसी मैच में एडन ने लाना-रुसेव की मदद करनी चाही और उन्हें अल्मास को आधा-अधूरा स्पीयर दिया। इस वजह से अल्मास रिंग कॉर्नर के एपरन पर जाकर लगे और लाना जोकि टॉप रोप पर चढ़ रही थीं, वो गिर गई जबकि अल्मास का लाना से थोड़ा ही कॉन्टैक्ट हुआ था। लाना ने यहां इस मूव को ओवरसैल (बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया) किया।