हैल इन ए सैल से कुछ दिन पहले स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। इस एपिसोड में कई सारे मैच और सैगमेंट हुए। शो के दौरान टैग टीम टाइटल मैच के चैलेंजर के बारे में पता चला तो वहीं सालों बाद ब्री और मरीस ने सिंगल्स मैच लड़ा। हालांकि इस मैच के दौरान डेनियल ब्रायन और द मिज़ भी आ गए। हमेशा की तरह इस बार भी सुपरस्टार्स और मैच अधिकारी द्वारा गलती देखने को मिली। WWE के शो लाइव होते हैं, ऐसे में गलतियां होने के चांस बढ़ जाते हैं। आइए नजर डालते हैं कि शो के दौरान क्या-क्या गलतियां दिखी।
रैफरी ने काउंटिग क्यों नहीं की ?
स्मैकडाउन के मेन इवेंट में ब्री बैला और मरीस का सामना हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स सालों बाद सिंगल्स मैच लड़ने के लिए रिंग में उतर रही थीं। मैच के समय मरीस रिंग से बाहर चली गईं और द मिज़ ने प्रोमो करते हुए कहा कि ब्री, उनकी पत्नी मरीस के खिलाफ मैच लडना डिजर्व नहीं करतीं। जब भी कोई रैसलर रिंग से बाहर चला जाता है, तो रैफरी 10 तक काउंट करता है। लेकिन यहां रैफरी ने काउंट नहीं किया। WWE की वजह से रैफरी ऐसे लग रहे थे, जैसे उन्हें नियमों के बारे में कुछ भी ना पता हो।
सोन्या डेविल की गर्दन रोप पर लगी
विमेंस डिवीजन के मैच में WWE चैंपियन शार्लेट का सामना सोन्या डेविल के साथ हुआ। इस मैच के बाद शार्लेट ने बैकी लिंच पर हमला किया। हालांकि औसत दर्जे के मैच के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ जिसने WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। सोन्या डेविल ने शार्लेट फ्लेयर को ट्राएंगल चोक होल्ड में जकड़ा हुआ था। शार्लेट ने होल्ड में हुए सोन्या को उठाने की कोशिश की और उन्हें रोप पर मारना चाहा। लेकिन इस दौरान कमर की जगह सोन्या की गर्दन रोप से लगी। उसके बाद शार्लेट ने अपना मूड बदलते हुए उन्हें पावरबॉम्ब दिया।
लगातार दूसरे हफ्ते ब्री बैला से हुई गलती
स्मैकडाउन लाइव में जितनी भी बड़ी गलतियां हुई, वो सब विमेंस डिवीजन के मैचों के दौरान देखने को मिली। ब्री बैला ने रैसलमेनिया 32 के बाद पहली बार WWE में सिंगल्स मैच लड़ा। मैच के दौरान उनका सामना मरीस के साथ हो रहा था, जोकि 8 साल बाद रिंग में उतर रही थीं। मरीस ने ब्री पर फ्रैंच किस डीडीटी मारने की कोशिश की लेकिन ब्री ने मरीस को गिरा दिया। लेकिन उसके बाद ब्री बैला, मरीस के ऊपर गिर गईं। उन्होंने जैसे तैसे खुद को संभाला और अपने अटैक को जारी रखा। बीते स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के दौरान खुद ही हादसे का शिकार होते हुए बची थीं।