सोन्या डेविल की गर्दन रोप पर लगी
विमेंस डिवीजन के मैच में WWE चैंपियन शार्लेट का सामना सोन्या डेविल के साथ हुआ। इस मैच के बाद शार्लेट ने बैकी लिंच पर हमला किया। हालांकि औसत दर्जे के मैच के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ जिसने WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। सोन्या डेविल ने शार्लेट फ्लेयर को ट्राएंगल चोक होल्ड में जकड़ा हुआ था। शार्लेट ने होल्ड में हुए सोन्या को उठाने की कोशिश की और उन्हें रोप पर मारना चाहा। लेकिन इस दौरान कमर की जगह सोन्या की गर्दन रोप से लगी। उसके बाद शार्लेट ने अपना मूड बदलते हुए उन्हें पावरबॉम्ब दिया।
Edited by Staff Editor