लगातार दूसरे हफ्ते ब्री बैला से हुई गलती
स्मैकडाउन लाइव में जितनी भी बड़ी गलतियां हुई, वो सब विमेंस डिवीजन के मैचों के दौरान देखने को मिली। ब्री बैला ने रैसलमेनिया 32 के बाद पहली बार WWE में सिंगल्स मैच लड़ा। मैच के दौरान उनका सामना मरीस के साथ हो रहा था, जोकि 8 साल बाद रिंग में उतर रही थीं। मरीस ने ब्री पर फ्रैंच किस डीडीटी मारने की कोशिश की लेकिन ब्री ने मरीस को गिरा दिया। लेकिन उसके बाद ब्री बैला, मरीस के ऊपर गिर गईं। उन्होंने जैसे तैसे खुद को संभाला और अपने अटैक को जारी रखा। बीते स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के दौरान खुद ही हादसे का शिकार होते हुए बची थीं।
Edited by Staff Editor