हैल इन ए सैल से कुछ दिन पहले स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। इस एपिसोड में कई सारे मैच और सैगमेंट हुए। शो के दौरान टैग टीम टाइटल मैच के चैलेंजर के बारे में पता चला तो वहीं सालों बाद ब्री और मरीस ने सिंगल्स मैच लड़ा। हालांकि इस मैच के दौरान डेनियल ब्रायन और द मिज़ भी आ गए। हमेशा की तरह इस बार भी सुपरस्टार्स और मैच अधिकारी द्वारा गलती देखने को मिली। WWE के शो लाइव होते हैं, ऐसे में गलतियां होने के चांस बढ़ जाते हैं। आइए नजर डालते हैं कि शो के दौरान क्या-क्या गलतियां दिखी। रैफरी ने काउंटिग क्यों नहीं की ? स्मैकडाउन के मेन इवेंट में ब्री बैला और मरीस का सामना हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स सालों बाद सिंगल्स मैच लड़ने के लिए रिंग में उतर रही थीं। मैच के समय मरीस रिंग से बाहर चली गईं और द मिज़ ने प्रोमो करते हुए कहा कि ब्री, उनकी पत्नी मरीस के खिलाफ मैच लडना डिजर्व नहीं करतीं। जब भी कोई रैसलर रिंग से बाहर चला जाता है, तो रैफरी 10 तक काउंट करता है। लेकिन यहां रैफरी ने काउंट नहीं किया। WWE की वजह से रैफरी ऐसे लग रहे थे, जैसे उन्हें नियमों के बारे में कुछ भी ना पता हो। Why aren't you counting? pic.twitter.com/V1AEmWqATG — The Brass Ring (@TheBrassRing1) September 12, 2018