आवाज़ कहां गायब हो गई ?
किसी भी लाइव शो के ब्रॉडकास्ट में टैक्निकल टीम का बहुत ही बड़ा रोल होता है। WWE की टैक्निकल टीम कोई न कोई गलती हमेशा कर ही देती है। इस बार उन्होंने काफी देर के लिए शो से आवाज़ ही गायब कर दी। शार्लेट, बैकी vs द आइकोनिक्स (पेटन, बिली के) के मैच के दौरान काफी देर के लिए आवाज़ चली गई और मैच जारी रहा। बाद में WWE की टीम को याद आया है कि वो अभी ब्रेक पर नहीं गए हैं। घर पर टीवी के जरिए मैच देखने वालों को लग रहा था कि उनके टीवी की आवाज़ गायब हो गई है।
Edited by Staff Editor