किक लगे बिना रुसेव को हुआ 'दर्द'
स्मैकाडउन के दौरान जैलिना वेगा का सामना लाना के साथ होगा। रिंग साइड पर लाना के साथ रुसेव और जैलिना के साथ अल्मास मौजूद थे। वेगा ने रुसेव को किक मारने की कोशिश की, लेकिन उनसे किक मिस हो गई और फिर भी रुसेव किक लगने की अच्छी एक्टिंग करते रहे।
इसी मैच में एडन ने लाना-रुसेव की मदद करनी चाही और उन्हें अल्मास को आधा-अधूरा स्पीयर दिया। इस वजह से अल्मास रिंग कॉर्नर के एपरन पर जाकर लगे और लाना जोकि टॉप रोप पर चढ़ रही थीं, वो गिर गई जबकि अल्मास का लाना से थोड़ा ही कॉन्टैक्ट हुआ था। लाना ने यहां इस मूव को ओवरसैल (बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया) किया।
Edited by Staff Editor