बैकी लिंच WWE की 'द मैन' बनी हुई हैं। नाक में लगी चोट की वजह से बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज़ से ही गायब हैं। अब WWE द्वारा बैकी लिंच की वापसी के बारे में बताया गया है। 'द मैन' 27 नवंबर (भारत में 28 नवंबर यानी कल) होने वाले स्मैकडाउन एपिसोड में वापसी करेंगी।What will @AJStylesOrg have to say?What will @BeckyLynchWWE DO next?Questions will be answered TOMORROW NIGHT on #SDLive at 8/7c on @USA_Network! pic.twitter.com/zpW4I9BSt7— WWE (@WWE) November 27, 2018WWE ने रॉ एपिसोड के दौरान स्मैकडाउन को लेकर प्रोमो चलाया था। इस प्रोमो से पता लगा कि बैकी लिंच इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में वापसी कर रही हैं।आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज़ से पहले हुए रॉ एपिसोड में बैकी लिंच ने आकर रोंडा राउज़ी पर अटैक किया। उसके बाद पूरे स्मैकडाउन रोस्टर की विमेंस रैसलरों ने आकर रॉ की रैसलरों पर हमला कर दिया। हमले के वक्त नाया जैक्स का पंच बैकी लिंच की नाक पर लगा और बैकी की नाक पर कट लगने की वजह से खून बहने लगे।उसके बाद खबर सामने आई कि चोट की वजह से बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज़ के चैंपियन vs चैंपियन मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। इस मैच में बैकी लिंच को रोंडा राउजी के खिलाफ लड़ना था। सर्वाइवर सीरीज़ से पहले स्मैकडाउन लाइव में आकर बैकी लिंच ने बताया कि वो सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाई। इस वजह से उन्होंने शार्लेट को रोंडा राउजी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चुना। शार्लेट ने सर्वाइवर सीरीज़ के मैच में रोंडा राउज़ी को बहुत बुरी तरह से पीटा था।अब देखने होगा कि बैकी लिंच स्मैकडाउन में आने के बाद क्या करेंगी? क्या वो TLC के लिए खुद को तैयार करेंगी? दुनिया भर के रैसलिंग फैंस की नजरें बैकी लिंच पर ही टिकी होंगी।बैकी लिंच चोट से ठीक हो रही हैं। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रही हैं और अपने खास ट्वीट और जवाबों के जरिए फैंस का दिल भी जीत रही हैं।WWE स्मैकडाउन से जुड़ी खबरें, रिजल्ट्स, लाइव इवेंट और रैसलरों की अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें