जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के मैनचैस्टर शहर में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इस जीत के साथ एजे स्टाइल्स ने 2 बड़े कारनामे अपने नाम किए। कोरी ग्रेव्स ने कमेंट्री के दौरान बताया कि आखिरी बार WWE स्मैकडाउन लाइव पर टाइटल 2003 में बदला था, जब ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल को आयरन मैन मैच में हराया था। एजे स्टाइल्स ने 14 साल बाद स्मैकडाउन लाइव पर ये बड़ा कारनामा दोहराया। इससे पहले 1999 में विंस मैकमैहन भी स्मैकडाउन पर WWE चैंपियन बने थे।

एजे स्टाइल्स WWE इतिहास के पहले रैसलर बन गए हैं, जिन्होंने अमेरिकी महाद्वीप के बाद WWE टाइटल को अपने नाम किया। तकनीकी रूप से देखें तो WWE हॉल ऑफ फेमर एंटोनियो इनोकी ने जापान में 1979 में एक हाउस शो के दौरान चैंपियनशिप जीती थी, हालांकि WWE उस टाइटल जीत को मान्यता नहीं देती।

कनाडा में जॉन सीना, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, ब्रे हार्ट, अल्टीमेट वॉरियर चैंपियनशिप जीत चुके हैं, वहीं साउथ अमेरिका में बडी रोजर्स ने ये काम किया था।

WWE इतिहास में 18 बार हुआ है, जब रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो पर एक ही हफ्ते नए चैंपियन देखने को मिले। आखिरी बार ऐसा 2016 में हुआ था। अब चैंपियनशिप जीतने के बाद एजे स्टाइल्स का पूरा ध्यान सर्वाइवर सीरीज़ पर लग गया है, जहां उन्हें चैंपियन vs चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर के साथ भिड़ना है।