WWE रॉ के बाद स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड भी इंग्लैंड के मैनचैस्टर में होगा। WWE ने स्मैकडाउन लाइव के लिए एक अलग तरह के मैच का एलान किया है। WWE की प्रेजेंटर कैथी कैली ने बताया कि स्मैकडाउन लाइव में इंटरजैंडर मैच देखने को मिलेगा, जिसमें बैकी लिंच का सामना जेम्स एल्सवर्थ के साथ होगा।
EXCLUSIVE: Following a heated @Twitter exchange, @BeckyLynchWWE will go one-on-one with @realellsworth tomorrow night on #SDLive! pic.twitter.com/DhZLGLEjYR
— WWE (@WWE) November 6, 2017
स्मैकडाउन लाइव द्वारा इस मैच को कराने की पीछे की वजह ये है कि ट्विटर पर जेम्स एल्सवर्थ, कार्मेला और बैकी लिंच के बीच कई बार तीखी नोंकझोंक हुई है।
Just look at this perfection. @CarmellaWWE is the true leading lady of #SDLive...SHE should be captain of Team Smackdown at #SurvivorSeries pic.twitter.com/WCai3WRuPk — James Ellsworth (@realellsworth) November 4, 2017
(कार्मेला को ही स्मैकडाउन टीम का कैप्टन होना चाहिए था)
.@BeckyLynchWWE responds to @RealEllsworth and @CarmellaWWE's tweets after #WWE Live in #WWEMadrid! pic.twitter.com/400W59kOrl
— WWE (@WWE) November 5, 2017
(बैकी मैं तुम्हारा चैलेंज नहीं स्वीकार कर रही लेकिन ये चैलेंज जेम्स एल्सवर्थ स्वीकार कर रहे हैं)
You’re offering up challenges like you’re so tough? Well I️ DON’T accept, but @realellsworth does #SDLive https://t.co/OaSlrybSdM — MS Money in the BANK (@CarmellaWWE) November 6, 2017
Oh Ellsworth accepts alright. Accepts that come Tuesday on Smackdown I'm going to shut his face and break his arm https://t.co/ThYXNXsEOw
— Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) November 6, 2017
(इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर मैं उनका हाथ तोड़ दूंगी) द आइरिश लैशकिकर के नाम से मशहूर बैकी लिंच ने मिस मनी इन द बैंक कार्मेला को मैच के लिए चैलेंज किया। कार्मेला ने मैच लड़ने की बात को स्वीकार नहीं किया और बोला कि उनकी जगह जेम्स एल्सवर्थ ये मैच लड़ेंगे। उसके बाद इस मैच का आधिकारिक एलान कर दिया गया। WWE ने पहले इस तरह के मैच देखने को मिलते थे, जब किसी पुरुष रैसलर का सामना महिला रैसलर के साथ होता था।