स्मैकडाउन का ये एपिसोड TLC के बाद पहला शो था। इस में रोमन रेंस की कमी सभी को खली लेकिन शो काफी अच्छा था। मेन इवेंट को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। कैमरा बंद होने के बाद फैंस को वो देखने को मिला जिसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया था। विमेंस डिवीजन के अच्छे मुकाबेल बुक किए गए जबकि रॉयल रंबल के लिए बिल्ड अप की शुरुआत हो गई है। ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 दिसंबर, 2019 डेनियल ब्रायन और मिज ने किंग कॉर्बिन और डॉल्फ को हराकर जीत तो दर्ज की लेकिन उसके बाद फीन्ड का शिकार चारों को होना पड़ा। कैमरा बंद होने के बाद फीन्ड रिंग में आए और उन्होंने डॉल्फ जिगलर, किंग कॉर्बिन , द मिज और डेनियल ब्रायन पर अटैक कर दिया। Watch: The Fiend Attacks #WWE Stars After #Smackdown Goes Off the Air https://t.co/MY3sCNePdM pic.twitter.com/QYcKdhKkBj— LordsofPain.net (@lordsofpain) December 21, 2019 अब WWE एलान कर चुका है कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन किंग कॉर्बिन, द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा उसको रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फीन्ड के खिलाफ मोका मिलेगा। खैर, देखना होगा कि साल 2019 की आखिरी स्मैकडाउन में किस तरह का रोमांच फैंस को देखने को मिलता है।