द मिज और समोआ जो इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मैच नहीं लड़ा, लेकिन इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने ऑफ एयर होने के बाद टीम बनाते हुए न्यू डे का सामना टैग टीम मैच में किया। मिज ने स्मैकडाउन लाइव की शुरूआत मिज टीवी के साथ की, जिसमें उन्होंने ब्लजिन ब्रदर्स और डेनियल ब्रायन के बीच की फिउड को बिल्ड किया। इसके बाद ल्यूक हार्पर और डेनियल ब्रायन के बीच मैच हुआ। इस मैच के बाद ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रायन के ऊपर हमला कर दिया था, लेकिन इसके बाद केन ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ब्रायन को बचाया। अंत में स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने इस बात का एलान किया कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में केन और ब्रायन का सामना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ होगा। समोआ जो पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए गौंटलेट मैच का हिस्सा थे, जहां उन्हें डेनियल ब्रायन ने काउंट आउट के जरिए हराया था।
समोआ जो और मिज का सामना पिछले हफ्ते नहीं हुआ था, लेकिन इस हफ्ते इन दोनों ने स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद टीम जरूर बनाई। Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार मिज और समोआ जो काा सामना हुआ न्यू डे के बिग ई और कोफी किंग्सटन से। न्यू डे के तीसरे सदस्य जेवियर वुड्स का सामना शो में रूसेव के खिलाफ हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में काफी कॉमेडी हुई और अंत में न्यू डे ने मिज को अपना फिनिशिंग मूव देते हुए शानदार जीत हासिल की। इन चारों सुपरस्टार्स का मैच एक्सट्रीम रूल्स के लिए कंफर्म नहीं हुआ, जिसका मतलब यह है कि इनके बीच मैच देखने को मिल सकता है।