WWE स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को WWE चैंपियन जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच डार्क मैच देखने को मिला। आपको बता दें कि स्मैकडाउन लाइव के दौरान जिंदर महल ने रिंग में आकर सर्वाइवर सीरीज़ के लिए एक बड़ा चैलेंज दिया। जिंदर महल ने रिंग में आकर प्रोमो करते हुए कहा कि वो सर्वाइवर सीरीज़ के लिए द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करते हैं। जिंदर महल की बात खत्म होने के बाद एजे स्टाइल्स रिंग में आ गए और उन्होंने कहा कि अभी तक जिंदर तुमने, एजे स्टाइल्स को नहीं हराया है। उसके बाद दोनों ही तरफ से हमले होने लगे। स्टाइल्स ने पहले रिंग से सुनील और समीर सिंह को भगाया और उसके बाद जिंदर महल को पैले किक मारकर रिंग से बाहर कर दिया। जिंदर महल इस बात की शिकायत करने के लिए जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन के पास चले गए। उन्होंने अगले हफ्ते स्मैकडाउन के लिए एजे स्टाइल्स और समीर सिंह के मैच का एलान कर दिया। हालांकि ऑफ एयर होने के बाद जिंदर महल और एजे को एक दूसरे पर हाथ साफ करने का मौका मिला। एक अच्छे मैच के बाद जिंदर महल की हार हुई। एजे स्टाइल्स ने फिनोमिनल फोरआर्म के जरिए इस मैच को अपने नाम किया हालांकि ये एक नॉन टाइटल मैच था, जिस वजह से महल का टाइटल सुरक्षित रहा। मॉडर्न डे महराजा ने द बीस्ट को मैच के लिए चैलेंज कर दिया है, वहीं लैसनर और पॉल हेमन अगले हफ्ते रॉ में आकर पूरे हालात का जायजा लेंगे और जिंदर के चैलेंज का जवाब देंगे। दूसरी तरफ, एजे स्टाइल्स की नजरें WWE चैंपियनशिप पर आ टिकी हैं, अब देखना होगा कि कहानी किस दिशा में जाती है। एजे स्टाइल्स काफी लंबे समय से टाइटल से दूर हैं और फैंस उनके कंधे पर WWE चैंपियनशिप देखना चाहते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि जिंदर महल ने अब तक अच्छा काम किया है।