इस बार के स्मैकडाउन लाइव पर WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ-साथ जिंदर महल भी नजर नहीं आए। शो के ऑफ एयर होने के बाद एजे स्टाइल्स का सामना डार्क मैच में जिंदर महल के साथ था, ये एक चैंपियनशिप मैच था। इस मैच में मॉडर्न डे महराजा जिंदर महल को द फिनोमिनल वन के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा। सर्वाइवर सीरीज़ के पहले से ही एजे स्टाइल्स और जिंदर महल की दुश्मनी जारी है। सर्वाइवर सीरीज़ से 2 हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को मैनचैस्टर में हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान हरा दिया था और नए चैंपियन बन गए थे। एजे स्टाइल्स ने ना सिर्फ जिंदर से टाइटल जीता बल्कि उनका ब्रॉक लैसनर के लड़ने का सपना भी तोड़ दिया। सर्वाइवर सीरीज़ में WWE ने पहले जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का एलान किया था, लेकिन एजे स्टाइल्स की जीत की वजह से मैच में तब्दीली कर दी गई और सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच में हुआ। WWE में साल के आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में जिंदर महल को टाइटल का रीमैच मिलेगा और एजे स्टाइल्स से अपना खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। पिछले हफ्ते की रॉ में जिंदर महल के साथियों सिंह ब्रदर्स का सामना एजे स्टाइल्स के साथ हैंडीकैप मैच में हुआ था। सिंह ब्रदर्स की हार के बाद जिंदर ने अपने ही साथियों पर अटैक कर दिया था। स्मैकडाउन लाइव के बाद हुए डार्क मैच में भले ही जिंदर महल की हार हुई हो, लेकिन उनका पूरा ध्यान फिलहाल भारत दौरे पर टिका होगा। जहां जिंदर महल अपने होम क्राउड के सामने ट्रिपल एच का सामना करेंगे। WWE का दिल्ली में लाइव इवेंट 9 दिसंबर को होगा। जिंदर महल इस शो में ट्रिपल एच पर जीत के बाद क्लैश ऑफ चैंपियंस में एजे पर जीत पाने की कोशिश में लग जाएंगे।