WWE SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद चैंपियनशिप मैच में फेमस Superstars ने मचाया बवाल, Roman Reigns के भाई ने भी जीता जबरदस्त मुकाबला

..
SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद हुआ बवाल
WWE SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद हुआ बवाल

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में ड्राफ्ट (Draft 2023) का आयोजन किया गया, जो आगामी रॉ (Raw) के एपिसोड तक जारी रहेगा। शो में Draft के अलावा कुछ बेहतरीन मुकाबले भी देखे गए। कह सकते हैं कि फैंस के लिए यह बढ़िया शो रहा। ब्लू ब्रांड शो के ऑफ एयर होने के बाद भी फैंस को दो सिंगल्स मैच देखने मिले थे।

शो के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को द उसोज़ के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया था। हालांकि, सोलो सिकोआ ने मैच में दखल देने की कोशिश की थी लेकिन पूर्व यूएस चैंपियन मैट रिडल ने आकर उन्हें रोका, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होते हुए देखी गई थी।

ब्लू ब्रांड शो के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को 2 सिंगल्स मैच देखने मिले थे। पहले मैच में रिया रिप्ली ने अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड की थी। इस मैच में जबरदस्त बवाल मचा। हालांकि, जजमेंट डे मेंबर चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हुईं। वहीं, दूसरे मैच में सोलो सिकोआ और मैट रिडल आमने-सामने थे। दोनों स्टार्स ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मैच के अंत में रोमन रेंस के भाई सोलो ने समोअन स्पाइक से रिडल पर हमला कर जीत दर्ज की।

आप दोनों मैच यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

जानिए WWE SmackDown में आयोजित Draft 2023 में क्या हुआ?

WWE Draft की शुरूआत SmackDown ब्रांड के लिए बहुत अच्छी रही। ब्लू ब्रांड ने पहले राउंड में ही रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन को चुना था। इसके अलावा WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज, Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, 'ऑल माइटी' बॉबी लैश्ले के साथ और स्टार्स भी अब SmackDown रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं।

Raw ब्रांड ने कोडी रोड्स के साथ शुरूआत की। इसके अलावा बैकी लिंच, ड्रू मैकइंटायर, इंडी हार्टवेल, मैट रिडल जैसे कुछ और सुपरस्टार्स रेड ब्रांड शो में शामिल हो गए हैं। Raw के आगामी एपिसोड में भी Draft 2023 की प्रक्रिया जारी रहेगी, जहां दोनों फ्लैगशिप ब्रांड्स कई टॉप स्टार्स पर बड़ा दाव लगाएंगे। कुछ NXT स्टार्स के भी Draft की मदद से मेन रोस्टर में आने की उम्मीद है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now