रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को धमकी देने और मेन इवेंट में बवाल होने के बाद WWE को हुआ नुकसान, SmackDown की रेटिंग्स आई सामने 

WWE SmackDown को लेकर बुरी खबर सामने आई
WWE SmackDown को लेकर बुरी खबर सामने आई

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) को इस बार तगड़ा झटका लगा है। व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.034 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ये 2.12 मिलियन थी। इस बार 4.1 प्रतिशत की बहुत गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था। ब्रॉक लैसनर ने भी शो में सरप्राइज एंट्री की थी।

WWE को इस बार लगा तगड़ा झटका

ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में अच्छे मैच और सैगमेंट हुए लेकिन व्यूअरशिप से निराशा हाथ लगी। पहले घंटे की व्यूअरशिप इस बार 2.094 मिलियन रही और दूसरे घंटे में काफी बुरा हाल हो गया। दूसरे घंटे की व्यूअरशिप गिरकर 1.974 मिलियन हो गई। ये काफी लंबे समय बाद हुआ है कि दूसरे घंटे की व्यूअरशिप में गिरावट आई है।

रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में इस हफ्ते बढ़ोत्तरी देखने को मिली। NXT की व्यूअरशिप काफी घटिया रही थी। कंपनी को हमेशा की तरह ब्लू ब्रांड से काफी उम्मीदें थी। इस बार कंपनी को ब्लू ब्रांड के एपिसोड से सफलता नहीं मिल पाई। रोमन रेंस ने इस शो में शानदार प्रोमो दिया और ब्रॉक लैसनर को धमकी दी। इस बार मेन इवेंट में रोमन रेंस नजर नहीं आए। शायद इस वजह से ही व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड की शुरुआत विमेंस टाइटल मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट से हुई थी। इसके अलावा King of the Ring और Queen's Crown प्रतियोगिता के पहले राउंड के मैचों का आयोजन हुआ।

मेन इवेंट में इस बार ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच काफी बवाल देखने को मिला। ऐज ने सैथ रॉलिंस की हालत खराब कर दी थी। खैर अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड ढाई घंटे का होगा। AEW के मालिक टोनी खान ने व्यूअरशिप को लेकर अभी से WWE को धमकी दे दी है। ब्ल ब्रांड का अगले हफ्ते का एपिसोड फॉक्स से नहीं बल्कि FS1 से प्रसारित होगा। हालांकि कंपनी ने अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए अभी से कई बड़े ऐलान कर दिए है। ब्रॉक लैसनर की वापसी अगले हफ्ते होगी। इसके अलावा चार बड़े मैच भी यहां देखने को मिलेंगे।

Quick Links