WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते की ओवरनाइट रेटिंग्स सामने आ गई है। Spoiler Tv के अनुसार SmackDown की व्यूअरशिप 1.999 मिलियन रही। इसके अलावा 18-49 डेमोग्राफिक में SmackDown की रेटिंग 0.5 रही। गौर करने वाली बात यह रही कि रेटिंग में पिछले हफ्ते की तुलना में इजाफा देखने को मिला है। WWE@WWE.@WWERomanReigns was crowned, #ToniStorm stepped up to @MsCharlotteWWE and chaos erupted in the #SmackDown Women's Division! #WWETop1010:31 AM · Nov 14, 2021855108.@WWERomanReigns was crowned, #ToniStorm stepped up to @MsCharlotteWWE and chaos erupted in the #SmackDown Women's Division! #WWETop10 https://t.co/GqIN5MmjRPआपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुए SmackDown की ओवरनाइट रेटिंग्स 1.978 मिलियन व्यूअर्स रही थी और इसकी तुलना में 1.1 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला। हालांकि इसमें ज्यादा उछाल नहीं आया है और एक बार फिर ओवरनाइट रेटिंग्स में SmackDown 2 मिलियन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इस हफ्ते SmackDown के पहले घंटे में 2.059 मिलियन व्यूअर्स देखने को मिले तो दूसरे और आखिरी घंटे में इसमें कमी आई। दूसरे घंटे में सिर्फ 1.938 मिलियन व्यूअर्स ही SmackDown को मिले। WWE SmackDown के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला Survivor Series के बिल्डअप को ध्यान में रखते हुए SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा खास साबित हुआ। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में भी अलग-अलग स्टोरीलाइन को आगे बढ़ते हुए देखा गया। Survivor Series के लिए SmackDown की मेंस और विमेंस टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था।हालांकि पहले WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने ऐलान किया कि अब आलिया टीम SmackDown का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा जैफ हार्डी के खिलाफ मुकाबला हारने के कारण सैमी जेन भी टीम SmackDown से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कौन लेगा इस बात का ऐलान अभी नहीं हुआ है। मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग वुड्स के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ। इस मैच में शर्त शामिल थी जो भी सुपरस्टार इस मैच को हारेगा उसे अपनी नी बेंड करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को एकनॉलेज करना होगा। द उसोज ने वुड्स के ऊपर खतरनाक अटैक किया और रोमन रेंस की DQ से हार हुई। WWE@WWEHis show. His island. His kingdom.#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle8:31 AM · Nov 13, 2021157811943His show. His island. His kingdom.#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/kU3qBIQSJ2दिसंबर 2019 (698 दिन) के बाद WWE में यह रोमन रेंस की सिंगल्स मैच में पहली हार थी। इससे पहले उन्हें TLC 2019 में किंग कॉर्बिन ने हराया था। हालांकि मुकाबला हारने के बाद भी रोमन रेंस ने इस पल को खास बनाया। दरअसल मैच के बाद द उसोज ने रोमन रेंस को किंग का ताज पहनाया और अब ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस की ब्लू ब्रांड के नए किंग हैं। एक बात जो हैरान करने वाली थी कि SmackDown के आखिरी घंटे में इतना कुछ हुआ, लेकिन फिर भी व्यूअरशिप में गिरावट आई है। अभी SmackDown के फाइनल नंबर्स आने हैं और निश्चित ही वो आंकड़ा दो मिलियन को क्रॉस कर सकता है।