केविन ओवंस ने ब्लू ब्रांड में हुए पेबैक के रीमैच में क्रिस जैरिको को हरा कर यूएस टाइटल का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही केविन ने अपने करियर में दूसरी बार ये खिताब जीता। हालांकि मैच के खत्म होने के बाद केविन ने क्रिस जैरिको को काफी मारा जिसके बाद वो गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वहीं केविन ओवंस ने खुलासा किया कि क्रिस को उन्होंने क्यों मार ।
मैंने क्रिस जैरिको को इसलिए मारा क्योंकि "स्मैकडाउन की शुरुआत में वो रिंग में खड़ा था और बोल रहा था कि ये जैरिको शो है, कितनी बारी सभी को बताना पड़ेगा कि ये केविन ओवंस शो है। जब हम दोनों दोस्त थे तब भी उसे ये बात पता थी। उसके कारण ही मैंने अपना टाइटल गंवाया था। फिर बता देता हूं कि ये केविन ओवंस शो है और जो कोई इसे अपना बोलेगा उसे मैं मारुंगा।" पेबैक का रीमैच फैंस को ब्लू ब्रांड में देखने को मिला, ओवंस ने टाइटल तो जीत लिया लेकिन मैच के बाद भी क्रिस जैरिको की जमकर धुनाई की।हालत इतनी खराब हुई की जैरिको को अधिकारियों के जरिए रिंग से लेकर जाया गया। केविन का गुस्सा धमा नहीं उन्होंने बाद में भी जैरिको पर अटैक कर दिया। केविन ओवंस ने इससे पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीता था , उसी के साथ केविन के नाम सबसे ज्यादा यूनिवर्सस चैंपियनशिप को अपने पास रखने का रिकोर्ड भी है। स्मैकडाउन में यूएय टाइटल जीत के बाद केविन ने अपने करियर में दूसरी बार इस खिताब को जीता है। पहले ही तय कर दिया गया था कि यूएस टाइटल विजेता का मैच बैकलैश में होने वाला है। जिसके लिए पहले ही एजे स्टाइल्स क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। वहीं स्मैकडाउन की शुरुआत में फैंस को एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच छोटी लड़ाई देखने को मिली थी। बैकलैश में एजे स्टाइल्स और ओवंस का मैच होना है देखनो होगा कि स्टाइल्स पर भी ओवंस का गुस्सा निकलेगा या नहीं।