स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एलान किया कि समरस्लैम में टैग टीम टाइटल के लिए ब्लजिन ब्रदर्स का सामना किसके साथ होगा। पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने स्मैकडाउन लाइव में एक टूर्नामेंट का एलान किया है, जिसमें 3 हफ्तों तक टूर्नामेंट कराया जाएगा। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम समरस्लैम में ब्जलिन ब्रदर्स का सामना करेगी।
पेज ने बताया कि इस टूर्नामेंट में WWE स्मैकडाउन लाइव डीविजन की 4 टीमेें हिस्सा लेंगी। फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि 4 टैग टीमें कौन सी होगी। WWE ने भी पेज द्वारा ट्विटर पर किए गए एलान की आधिकारिक पुष्ठि कर दी है।
स्मैकडाउन में द बार, द क्लब, सैनिटी, द न्यू डे और द उसोज़ जैसी अच्छी टीमें हैं, जोकि समरस्लैैम में एक तगड़ा मैच दे सकती हैं। ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन की टीम ब्लजिन ब्रदर्स काफी लंबे समय से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। रैसलमेनिया 34 में उन्होंने द न्यू डे और द उसोज़ को ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में मात देकर टाइटल अपने नाम किया था। रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही उन्होंने कई मौकों पर अपने टाइटल को कामयाबी के साथ डिफेंड किया है। रैसलमेनिया के बाद हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज़ को मात दी थी। इसके अलावा मनी इन द बैंक पीपीवी के प्री शो में ब्लजिन ब्रदर्स ने द क्लब को हराकर टाइटल रिटेन किया। हाल ही में हुए एक्सट्रीम रूल्स में एरिक रोवन और हार्पर की जोड़ी ने डेनियल ब्रायन और केन को मात दी। समरस्लैम के लिए ब्लजिन ब्रदर्स को नया चैलेंजर मिल सकता है।