WWE SmackDown में Roman Reigns और Sami Zayn vs John Cena और Kevin Owens मैच का नतीजा दिग्गज ने किया लीक?

WWE
WWE SmackDown में आखिर किसकी होगी जीत?

Roman Reigns: WWE का साल 2022 में होने वाला स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है। इस शो में कई ब्लॉकबस्टर मैच होने वाले हैं, जिसमें से एक मैच रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) vs जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच होने वाला है। इस मैच का संभावित नतीजा दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने लीक कर दिया है।

SmackDown के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन का सैगमेंट हुआ था, जिसकी शुरुआत खुद पॉल हेमन ने की थी। इस बीच हेमन ने स्पॉइलर देते हुए कहा था कि रेंस और ज़ेन की जोड़ी सीना और ओवेंस को स्मैश कर देंगे। हेमन ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"2022 में टीवी पर होने वाले सबसे बड़े मैच में केविन ओवेंस और जॉन सीना को सैमी ज़ेन और ट्राइबल चीफ द अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस स्मैश करेंगे।"

हेड ऑफ द टेबल के स्पेशल काउंसिल ने साफ कर दिया है कि 30 दिसंबर (भारत में 31 दिसंबर) को होने वाले आखिरी एपिसोड में द ब्लडलाइन का ही दबदबा देखने को मिलेगा। हालांकि देखना होगा कि इस मैच के लिए जॉन सीना और केविन ओवेंस किस तरह तैयार रहते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि द उसोज़ और सोलो सिकोआ की तरफ से मैच में दखल देखने को मिल सकता है।

WWE में क्या आखिरकार जॉन सीना को मिलेगी लंबे समय बाद पहली जीत?

इस साल जरूर जॉन सीना का WWE टीवी पर पहला मैच होने वाला है, लेकिन उनके सामने अपनी लूज़िंग स्ट्र्रीक तोड़ने पर होने होगी। आपको बता दें कि लगभग चार सालों से सीना को लाइव टीवी पर कोई जीत ही नहीं मिली है। उन्होंने पिछले साल लाइव इवेंट्स में जरूर कुछ मैचों में जीत दर्ज की थी।

हालांकि Raw, SmackDown या किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में सीना को आखिरी जीत जनवरी 2019 में मिली थी। इसके बाद सीना को WrestleMania 36 में ब्रे वायट और SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फैंस को अपने सबसे पसंदीदा सुपरस्टार की जीत का बेसब्री से इंतजार है।

जॉन सीना अगर केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को क्लीन तरीके से हराने में कामयाब हो जाते हैं, तो इसके साथ ही रोमन रेंस की बहुत बड़ी स्ट्रीक टूट जाएगी। रेंस को WWE में तीन सालों से कोई भी क्लीन तरीके से नहीं हरा पाया है और शायद सीना से बेहतर विकल्प इसके लिए कोई और नहीं हो सकता।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now