WWE स्मैकडाउन में कई ऐसी चीज़ें होने वाली हैं जिनके बारे में हमने सोचा नहीं था। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने वाइल्ड कार्ड रूल को मान लिया है। इस नियम के आधार पर चार रैसलर्स एक से दूसरे शो में जा सकते हैं। रॉ में हम देख चुके हैं कि पांच रैसलर्स स्मैकडाउन के आए थे।ऐसी खबरें भी हैं कि कई अन्य बदलाव आने-वाले हफ्तों में हो सकते हैं, लेकिन ये देखना होगा कि क्या वो शो को फायदा पहुचाएंगे या नहीं। इस आर्टिकल में हम उन बातों के बारे में बताने वाले हैं जो ब्लू ब्रैंड में हो सकती हैं।#5 क्या केविन ओवेंस जवाब देंगे?All that talking? I have yet to really say anything. You and Woods made sure of that by both attacking me last night. Woods attacking me from behind like a coward on top of it...I’m at least man enough to look at you straight in the eyes when I stab you in the back. https://t.co/WWXvU9T1Mv— Kevin (@FightOwensFight) May 1, 2019केविन ओवेंस और कोफ़ी किंग्सटन के बीच में WWE चैंपियनशिप को लेकर एक लड़ाई चल रही है और दोनों ही रैसलर्स जो पहले दोस्त हुआ करते थे, अब एक दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं। पहले दोनों ही न्यू डे का हिस्सा थे लेकिन दो हफ्ते पहले जिस तरह से केविन ऩे कोफी पर हमला किया, उससे ये बात तय है कि दोनों अपने बीच लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।ये देखना होगा कि ज़ेवियर वुड्स इस कहानी में किस तरह से शामिल होते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते हेडलॉक मास्टर पर वार किया था। ये तो सभी जानते हैं कि केविन ओवेंस किसी को भी माफ़ नहीं करते हैं, अगर वो क्रिस जैरिको पर वार कर सकते हैं और साथ ही अपने सबसे पुराने दोस्त सैमी जेन पर भी तो वो किसी को भी चोटिल कर सकते हैं। ये देखना होगा कि कोई और इस कहानी का हिस्सा बनता है या कुछ और एंगल इस हफ्ते हमें देखने को मिलता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं