6 विमेंस टैग टीम मैच
पिछले हफ्ते आइकोनिक्स का सामना बैकी लिंच और असुका के साथ हुआ था और कार्मेला, शार्लेट के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान विवाद हुआ था। इस हफ्ते शो में शार्लेट, असुका और बैकी लिंच की बेबीफेस टीम का सामना कार्मेला, बिली के और पेयटन रॉयस के साथ होगा। WWE बैकलैश पीपीवी में कार्मेला और शार्लेट फ्लेयर के बीच पहले से ही विमेंस चैंपियनशिप मैच बुक किया जा चुका है।
Edited by Staff Editor