- SmackDown में ड्राफ्ट का आयोजन
Ad
Ad
SmackDown के एपिसोड से WWE ड्राफ्ट की शुरुआत देखने को मिलेगी। WWE इसे काफी ज्यादा हाइप कर रहा है। SmackDown के अलावा Raw के अगले एपिसोड में आधे ड्राफ्ट का आयोजन होगा। इस समय सभी की निगाहें SmackDown पर टिकी हुई है। कई सारे सुपरस्टार्स अपनी नई शुरुआत कर सकते हैं।
ढेरों सुपरस्टार्स अपने ब्रांड पर बने रह सकते हैं वहीं कुछ सुपरस्टार्स को दूसरे शो पर कदम रखना पड़ सकता है। इसी वजह से WWE ड्राफ्ट को लेकर फैंस को रुचि रहती है। ढेरों सुपरस्टार्स इस समय ड्राफ्ट को हाइप कर रहे हैं। SmackDown की शुरुआत ही ड्राफ्ट के साथ हो सकती है।
Edited by Ujjaval Palanpure