SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ना केवल इस एपिसोड के जरिए स्मैकडाउन (SmackDown) की तरफ से सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप की शुरूआत होगी बल्कि शो में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। ब्लू ब्रांड में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि शो में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) क्या करने वाले हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि इस हफ्ते SmackDown में नए फिउड्स की शुरूआत होती है या नहीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा vs सैंटोस इस्कोबारWWE@WWENEXT WEEK on #SmackDown we get a good one!@ShinsukeN vs. @EscobarWWE4570551NEXT WEEK on #SmackDown we get a good one!@ShinsukeN vs. @EscobarWWE https://t.co/aRYIPFvWo6WWE SmackDown में इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार vs शिंस्के नाकामुरा का सिंगल्स मैच होना है। यह कोई आम मैच नहीं होगा बल्कि World Cup टूर्नामेंट के पहले राउंड में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होना है। इस टूर्नामेंट के विजेता को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलेगा। यही कारण है कि सैंटोस इस्कोबार और शिंस्के नाकामुरा दोनों ही यह मैच जीतना चाहेंगे।हालांकि, इस मैच के दौरान सैंटोस इस्कोबार के लिगाडो डेल फैंटासामा मेंबर्स शिंस्के नाकामुरा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि नाकामुरा इस मैच सैंटोस को हराने में कामयाब रहते हैं या फिर सैंटोस इस्कोबार यह मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।3- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए होगा सिक्स-पैक चैलेंज मैचWWE@WWETOMORROW NIGHT on #SmackDown, who will secure a championship opportunity against @RondaRousey?5540653TOMORROW NIGHT on #SmackDown, who will secure a championship opportunity against @RondaRousey? https://t.co/vV4Oo2Kk8aWWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने कुछ हफ्ते पहले एमा को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में होने जा रहे मैच के जरिए उन्हें नया चैलेंजर मिलेगा। बता दें, शो में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए सिक्स-पैक चैलेंज मैच देखने को मिलने वाला है।इस मैच में लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज, जाया ली, शॉट्जी, सोन्या डेविल और लेसी एवंस हिस्सा लेने वाली हैं। देखा जाए तो इनमें से किसी भी सुपरस्टार के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा। यह देखना रोचक होगा कि इनमें से किस सुपरस्टार को मैच जीतकर रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाबी मिल पाती है।2- न्यू डे vs द उसोज (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Wrestling on ComicBook.com@WrestlingOnCBXavier Woods Hypes Up The New Day vs. The Usos on #SmackDown This Weekcomicbook.com/wwe/news/wwe-s…2Xavier Woods Hypes Up The New Day vs. The Usos on #SmackDown This Weekcomicbook.com/wwe/news/wwe-s… https://t.co/lJgoL6qXHxद उसोज को इस हफ्ते SmackDown में न्यू डे के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। यह ऐतिहासिक मैच है और द उसोज & न्यू डे दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी मायने रखता है। बता दें, WWE इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियंस बने रहने का रिकॉर्ड न्यू डे (483 दिन) के नाम है।वहीं, द उसोज को टैग टीम चैंपियंस बने हुए 480 दिन हो चुके हैं। अगर द उसोज इस हफ्ते SmackDown में न्यू डे को हरा देंगे तो वो WWE इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक टैग टीम चैंपियंस बने रहने का रिकॉर्ड बना लेंगे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि न्यू डे यह मैच जीतकर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हैं या फिर द उसोज इस मैच में न्यू डे को हराकर इतिहास रच देंगे।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का क्या होगा अगला कदम? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE Crown Jewel में लोगन पॉल को हराकर अपनी बादशाहत जारी रखी थी। देखा जाए तो अगला इवेंट Survivor Series है और WWE इस इवेंट में रोमन रेंस का जरूर मैच बुक करना चाहेगी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नए दुश्मनी की शुरुआत करते हैं या नहीं।बता दें, Survivor Series में रोमन रेंस & टीम के WarGames मैच का हिस्सा बनने की अफवाहें सामने आ रही हैं। अगर ऐसा है तो संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन का अपने कुछ पुराने दुश्मनों से सामना हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो शो का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।