SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते काफी महत्वपूर्ण एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में गुंथर (Gunther) अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी का शो में बड़ा मैच होने जा रहा है। इस बात की संभावना है कि ट्राइबल चीफ शो में बड़ा फैसला लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।यह देखना रोचक होगा कि शो में बाकी किन-किन स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जाता है। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि Royal Rumble 2023 के बिल्ड-अप में आगे क्या देखने को मिलता है और मेंस & विमेंस रॉयल रंबल मैचों के लिए कुछ नए नाम सामने आते हैं या नहीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को मिलेगा नया चैलेंजर? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में सोन्या डेविल को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। अब शार्लेट फ्लेयर को Royal Rumble 2023 के लिए नए चैलेंजर की जरूरत है। याद दिला दें, शार्लेट ने रोंडा राउज़ी को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।बता दें, रोंडा राउज़ी ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड के दौरान दिखाई नहीं दी थीं। यही कारण है कि यह देखना रोचक रोंडा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी करके शार्लेट फ्लेयर को Royal Rumble में मैच की चुनौती देती हैं या शार्लेट को नया चैलेंजर मिलने वाला है।3- एलेक्सा ब्लिस को टारगेट करने के बाद क्या होगा अंकल हाउडी का अगला कदम? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले अंकल हाउडी ने ब्रे वायट पर हमला कर दिया था। वहीं, Raw के आखिरी एपिसोड में उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को टारगेट किया था। यह देखना रोचक होगा कि एलेक्सा ब्लिस को टारगेट करने के बाद अंकल हाउडी का अगला कदम क्या होने वाला है।उम्मीद है कि अंकल हाउडी इस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट पर हमला करने के कारण का खुलासा करेंगे। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि ब्रे वायट शो में एलए नाइट के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हैं या फिर वो अंकल हाउडी से अपना बदला लेने की कोशिश करने वाले हैं।2- WWE SmackDown में गुंथर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (आईसी चैंपियनशिप मैच)Wrestling Bet@wrestlingbetapp NEW MATCH ! Gunther vs. Braun Strowman - SmackDown ODDS : Gunther : 1.35 Braun Strowman : 1.78 No Contest : 2 Download the Wrestling Bet App to bet for free! #SmackDown #SmackDownAB2🚨 NEW MATCH ! Gunther vs. Braun Strowman - SmackDown🚀 ODDS : 🔸 Gunther : 1.35🔸 Braun Strowman : 1.78🔸 No Contest : 2 Download the Wrestling Bet App to bet for free! #SmackDown #SmackDownAB https://t.co/J2AgEApA7gWWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। गुंथर को अभी तक मेन रोस्टर में कोई हरा नहीं पाया है। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन भी काफी खतरनाक सुपरस्टार हैं और वो गुंथर को हराने की क्षमता रखते हैं।यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलने वाली है। यही नहीं, इस मैच में दखल होने की संभावना भी काफी ज्यादा है। यह देखना रोचक होगा कि गुंथर इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपना टाइटल रन जारी रखते हैं या मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स इस मैच में गुंथर को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त कर देंगे।1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस मैच के बाद रोमन रेंस लेंगे बड़ा फैसला? WWE India@WWEIndiaThen, Tomorrow, Forever: It's #KevinOwens vs. #SamiZayn! WHO YA GOT?: #SmackDown on @SonySportsNetwk & @SonyLIV303Then, Tomorrow, Forever: It's #KevinOwens vs. #SamiZayn! WHO YA GOT?📺: #SmackDown on @SonySportsNetwk & @SonyLIV https://t.co/xhOYgfaNDVरोमन रेंस को कुछ हफ्ते पहले SmackDown में सैमी ज़ेन की वजह से जॉन सीना & केविन ओवेंस के खिलाफ टैग टीम मैच में हार मिली थी। इस हार के बाद रोमन ने पिछले हफ्ते सैमी पर अपना गुस्सा उतारा था। इसके साथ ही ट्राइबल चीफ ने सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस का मैच इस हफ्ते SmackDown के लिए बुक कर दिया।सैमी ज़ेन को हर हाल में यह मैच जीतकर द ब्लडलाइन में अपनी वैल्यू साबित करनी होगी। सैमी के यह मैच हारने की स्थिति में रोमन रेंस उन्हें द ब्लडलाइन से बाहर करने का बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि सैमी ज़ेन इस मैच में केविन ओवेंस को हरा पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।