SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड से लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 के बाद यह SmackDown का पहला एपिसोड रहेगा। शो के बाद फैंस के बीच WWE के आने वाले एपिसोड्स को लेकर हाइप है। इसी कारण उम्मीद है कि शो बहुत धमाकेदार साबित होगा। इस शो के लिए तीन बड़े मैच तय हो चुके हैं। साथ ही ब्रे वायट भी शो के दौरान नज़र आएंगे। रोमन रेंस शायद इस शो को मिस कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं। - NXT सुपरस्टार कोरा जेड का SmackDown में मैच होगा Dillon Francis@dillonafrancis#WWENXT 3 mystery opponents next week on NXT and 2 are from Raw and Smackdown#WWENXT 3 mystery opponents next week on NXT and 2 are from Raw and Smackdown https://t.co/quaBM9LVukNXT में इस समय कोरा जेड और रॉक्सेन पेरेज के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही स्टार्स लगातार फैंस का ध्यान खींचने में सफल रही हैं। आपको बता दें कि दोनों SmackDown का हिस्सा बनने वाली हैं। दरअसल, WWE ने Raw और SmackDown के लिए मैचों का ऐलान किया है। रॉक्सेन SmackDown में कोरा जेड के लिए विरोधी का चुनाव करेंगे वहीं Raw के अगले एपिसोड में जेड के पास पेरेज को एक सरप्राइज विरोधी देने का मौका रहेगा। SmackDown में देखना होगा कि कोरा का मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिलता है। - एलए नाइट vs मानसूरThe TV Guy@TheTVGuyUKNext week! #WWE #SmackDown1Next week! #WWE #SmackDown https://t.co/5GK6uQblbGएलए नाइट (मैक्स डूप्री) ने मैक्सिमम मेल मॉडल्स की शुरुआत की थी और उन्होंने मानसूर और मासे को इसमें जोड़ा था। खैर, अब वो फैक्शन से अलग हो गए हैं। साथ ही मैक्स पुराने नाम एलए नाइट और अपने पुराने कैरेक्टर के साथ SmackDown में नज़र आने वाले हैं। वो SmackDown के एपिसोड में मानसूर के खिलाफ एक्शन में दिखाई देंगे। यह मुकाबला काफी शानदार रह सकता है। खैर, WWE यहां पर नाइट को बिल्कुल भी कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस मुकाबले में पूर्व Impact Wrestling वर्ल्ड चैंपियन को जीत मिल सकती है। - सैमी ज़ेन vs कोफी किंग्सटन WWE@WWENEXT WEEK on #SmackDown!@TrueKofi goes one-on-one with The Honorary Uce @SamiZayn2758321NEXT WEEK on #SmackDown!@TrueKofi goes one-on-one with The Honorary Uce @SamiZayn https://t.co/eCJ6aAUiAFसैमी ज़ेन और कोफी किंग्सटन के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते न्यू डे और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मिलकर एक टैग टीम मैच में सैमी ज़ेन और द उसोज़ को हराया था। इसी कारण अब सैमी पिछले हफ्ते मिली हार का बदला लेकर ब्लडलाइन को ताकतवर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। उनका यह मुकाबला धमाकेदार रह सकता है। इस मुकाबले में किसी भी सुपरस्टार की जीत संभव है। हालांकि, अभी की स्थिति को देखकर लग रहा है कि सैमी के पास बेहतर मोमेंटम है और वो जीत हासिल कर सकते हैं। इस मैच के दौरान ब्लडलाइन के सदस्यों के बीच दरार बढ़ सकती है। - ब्रे वायट WWE SmackDown में नज़र आएंगेWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt will appear on Smackdown 4185294Bray Wyatt will appear on Smackdown 🔥 https://t.co/rtfFcpUnDCब्रे वायट SmackDown में आने वाले हैं। Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट ने रिटर्न करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया था। Raw के एपिसोड द्वारा पता चला कि वायट SmackDown के एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। सभी के मन में सवाल है कि वो यहां पर आखिर क्या करने वाले हैं। वो आकर किसी सुपरस्टार पर हमला करते हुए उसके साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा WWE के पास वायट के फैक्शन के अन्य सदस्यों को SmackDown में इंट्रोड्यूस कराने का भी मौका है। WWE किसी तरह से वायट के सैगमेंट को खास बनाने की कोशिश करेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।