MITB जैसे जैसे करीब आ रहा है, स्मैकडाउन भी अच्छे शो की तैयारियों में लगा है। ब्लू ब्रांड का ये एपिसोड इंग्लैंड लंदन के O2 एरीना में होगा। MITB के लिए इस हफ्ते कई सारी स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी, जबकि NXT का बड़ा सुपरस्टार अपना डेब्यू कर सकता है। पिछले हफ्ते शार्लेट ,द मिज और रुसेव ने मनी इन द बैंक के लिए बनाई थी लेकिन इस हफ्ते कुछ मुकाबले हो सकते हैं। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की कहानी को भी आगे बढ़ाया जाएगा,रैसलमेनिया के बाद भी इनकी स्टोरी को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल. बैकलैश में मौका दिया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस हफ्ते दोनों के लिए कुछ बड़ा एलान हो सकता है। दूसरी ओर स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन कार्मेला का नया अंदाज देखने को मिल सकता है।
एंड्राडे अल्मास का हो सकता है डेब्यू
NXT के पूर्व चैंपियन एंड्राडे अल्मास को सुपरस्टार शेकअप के बाद स्मैकडाउन में डाला गया था, हालांकि अभी तक उन्होंने रिंग में एंट्री नहीं की है। ऐसे में इस हफ्ते के एपिसोड में अल्मास दस्तक दे सकते हैं। अल्मास की एंट्री अगर इस हफ्ते होती है तो उनके लिए बड़ा विरोधी ब्लू ब्रांड में तलाशना पड़ेगा।
MITB के लिए द न्यू डे और द बार का होगा मुकाबला
द न्यू और द बार की दुश्मनी पिछले कुछ हफ्तों से देखने को मिली है लेकिन इस हफ्ते ये दोनों टीम MITB के लिए क्वलीफाइंग मैच लड़ने वाली है। इसमें जीतने वाली टीम का एक मेंबर मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए जगह बनाएगा। फिलहाल, द मिज, रुसेव , फिन बैलर, स्ट्रोमैन, केविन ओवंस और बॉबी रुड जगह पक्की कर चुके हैं। देखना होगा कि इनमें से किसको MITB का टिकेट मिलती है। अभी MITB के लिए दो स्थान खाली है।
कार्लेमा कर सकती हैं बड़ी पार्टी
कार्मेला ने बड़ी चालाकी से मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को पहले कैश इन कर खिताब को जीता उसके बाद बैकलैश में अपने टाइटल को डिफेंड किया। अब अपनी दो बड़ी जीत पर इस हफ्ते कार्मेला मेलासेलिब्रेशन कर सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि कार्मेला के इस जश्न में शार्लेट दखल दे सकती हैं।
MITB बैंक में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए तय की जाएगी शर्त
पहले रैसलमेनिया फिर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल उसके बाद बैकलैश तीनों जगह इस मैच को मौका दिया गया लेकिन नतीजा नहीं निकला। अब MITB के लिए ये मैच तय कर दिया गया है लेकिन इसमें बड़ी शर्त रखी जा सकती है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में ये दोनों सुपरस्टार आमने सामने होंगे लेकिन सिर्फ शर्त के लिए। देखना होगा कि इस मैच में क्या शर्त जोड़ी जाती है।