MITB के लिए द न्यू डे और द बार का होगा मुकाबला
द न्यू और द बार की दुश्मनी पिछले कुछ हफ्तों से देखने को मिली है लेकिन इस हफ्ते ये दोनों टीम MITB के लिए क्वलीफाइंग मैच लड़ने वाली है। इसमें जीतने वाली टीम का एक मेंबर मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए जगह बनाएगा। फिलहाल, द मिज, रुसेव , फिन बैलर, स्ट्रोमैन, केविन ओवंस और बॉबी रुड जगह पक्की कर चुके हैं। देखना होगा कि इनमें से किसको MITB का टिकेट मिलती है। अभी MITB के लिए दो स्थान खाली है।
Edited by Staff Editor