इस हफ्ते रॉ में शेक अप हो गया है और अब स्मैकडाउन की बारी है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। द मिज पहले ही स्मैकडाउन में आने वाले हैं जबकि रेड ब्रांड के कुछ सुपरस्टार यहां होंगे। जैसा की NXT के सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड में कदम रखा है वैसा ही कुछ ब्लू ब्रांड में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी नया रंग ला सकती है। टैग टीम चैंपियन ब्लजिन ब्रदर्स और द उसोज की झड़प देखने को मिल सकती है । पिछले हफ्ते कार्मेला ने विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता था जिसके बाद उन्हें भी नया विरोधी मिल सकता है या फिर शार्लेट रिमैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं। हालांकि सबसे ज्यादा निगाहें सुपरस्टार शेकअप पर होंगी। चलिए नजर डालते है कि स्मैकडाउन में इस बार क्या क्या हो सकता है।
ब्लू ब्रांड में मिज की एंट्री
कर्ट एंगल ने इस हफ्ते द मिज को झटका देते हुए उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया है। इस ड्राफ्ट के बाद मिज काफी हैरान थे। ब्लू ब्रांड में मिज की वापसी हो रही है जबकि उनके पुराने दुश्मन डेनियल ब्रायन उनका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस हफ्ते मिज और ब्रायन के बीच अनबन देखने को मिल सकती है।
नई विमेंस चैंपियन कार्मेला के लिए क्या?
पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में कार्मेला ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन करवाते हुए शार्लेट को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब शार्लेट अपना रिमैच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में मांग सकती है जबकि कार्मेला को नया विरोधी मिल सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि कार्मेला को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया जा सकता है।
द उसोज होंगे ब्लजिन ब्रदर्स के लिए तैयार
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में द उसोज ने द न्यू डे को हराया था। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज के खिलाफ मैच होगा। इस हफ्ते इन दोनों के बीच कुछ अनबन देखने को मिल सकती है।
एजे स्टाइल्स अब कैसे देंगे शिंस्के नाकामुरा को जवाब?
पहले रैसलमेनिया पर धोखा उसके बाद स्मैकडाउन पर स्टाइल्स पर अटैक, एक शानदार हील किरदार में नाकामुरा आ चुके हैं। लेकिन इस बार एजे स्टाइल्स अपनी हर बेइज्जती का बदला लेना चाहेंगे। लास्ट एपिसोड पर नाकामुरा ने स्टाइल्स को लो ब्लो दिया था देखना होगा कि स्टइाल्स क्या करते हैं?
सुपरस्टार शेकअप
जिस तरह रॉ में सुपरस्टार का शेकअप हुआ है वैसा ही ब्लू ब्रांड पर होगा। उम्मीद है कि रॉ के कई सुपरस्टार स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाएंगे। मिज को पहले ही भेज दिया गया है जिससे साफ है कि नामी सुपरस्टार्स का सफर भी ब्लू ब्रांड में शुरु होने वाला है। अब देखना होगा कि स्मैकडाउन में क्या नया मोड़ शेक अप के बाद आता है।