WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए केवल यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी का ऐलान किया गया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। संभव है कि ब्लू ब्रांड के शो में Day 1 के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान किया जा सकता है।वहीं, Day 1 में होने जा रहे SmackDown टैग टीम चैंपियंस न्यू डे vs द उसोज के मैच का बिल्ड-अप भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते के शो के दौरान हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस द्वारा चुराई गई अपनी तलवार की खोज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में सैमी जेन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले दो हफ्ते सैमी जेन के लिए ठीक नहीं रहे हैं और ब्लू ब्रांड के इन दोनों ही एपिसोड्स के दौरान ब्रॉक लैसनर ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। हालांकि, पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर, सैमी जेन के साथ काफी अच्छे से पेश आ रहे थे और हेमन के कहने पर उन्होंने सैमी पर हमला किया था। सैमी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि वो ब्रॉक द्वारा उनपर किये हमले की वजह से काफी दुखी हैं।Sami Zayn@SamiZayn11:03 AM · Dec 16, 20217256514https://t.co/IAUW8oqSVBसंभव है कि इस हफ्ते SmackDown में भी सैमी जेन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इस सैगमेंट के दौरान सैमी उनपर हुए हमले का जिक्र कर सकते हैं और एक बार फिर वो ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन, रोमन रेंस पर केस करने की धमकी दे सकते हैं। अगर सैमी का सैगमेंट होता है तो यह देखना रोचक होगा कि क्या लैसनर एक बार फिर उनके सैगमेंट में नजर आने वाले हैं।