SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का आयोजन कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में होगा। बता दें यह एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने वाला है।WWE पहले ही SmackDown के इस एपिसोड के लिए एक चैंपियनशिप मैच सहित कुल 4 मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है। उम्मीद है कि WWE ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए Elimination Chamber 2023 के बिल्ड-अप का धमाकेदार अंत कर पाएगी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में ओस्का vs शॉट्ज़ीVin @WhoisVindictiveASUKA VS LIV MORGAN for Friday #SmackDown31919ASUKA VS LIV MORGAN for Friday 🔥 #SmackDown https://t.co/agr6oOAnBxओस्का ने इस हफ्ते Raw में हुए सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन को सबमिशन में जकड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद कार्मेला ने सोशल मीडिया के जरिए ओस्का और लिव मॉर्गन के बीच दुश्मनी बढ़ाने की कोशिश की थी। यह देखते हुए एडम पीयर्स ने इस हफ्ते SmackDown में ओस्का vs लिव मॉर्गन मैच बुक कर दिया है।देखा जाए तो लिव मॉर्गन के पास इस मैच के जरिए ओस्का से अपना बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, ओस्का मौजूदा समय में अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुकी हैं। यही कारण है कि इस मैच में लिव मॉर्गन के लिए ओस्का को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा और मैच में ओस्का के जीत की संभावना ज्यादा है।3- WWE SmackDown में होंगे दो टैग टीम मैचPW Chronicle@_PWChronicleSheamus & Drew McIntyre vs. The Viking Raiders is scheduled for next week's episode of #SmackDown.164Sheamus & Drew McIntyre vs. The Viking Raiders is scheduled for next week's episode of #SmackDown. https://t.co/sNuhXIKzl3WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर & शेमस की काफी समय से वाइकिंग रेडर्स के साथ दुश्मनी जारी है। अब इस हफ्ते के लिए ड्रू मैकइंटायर & शेमस vs वाइकिंग रेडर्स टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है। उम्मीद है कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस यह मैच जीतकर वाइकिंग रेडर्स के साथ अपनी दुश्मनी समाप्त करेंगे।इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में नटालिया & शॉट्ज़ी vs रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर टैग टीम मैच भी होना है। इस टैग टीम मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद लग रही है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस टीम की जीत हो पाती है।2- WWE SmackDown में गुंथर vs मैडकैप मॉस (आईसी चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते गुंथर को मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, मैडकैप मॉस ने फेटल फोर वे मैच जीतकर इस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है। देखा जाए तो मैडकैप मॉस की निगाहें गुंथर को हराकर आईसी चैंपियनशिप हासिल करने पर होगी।हालांकि, गुंथर ने आईसी चैंपियन के रूप में अपना दबदबा बना रखा है और अपने टाइटल रन के दौरान वो कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी कम है कि मैडकैप मॉस इस मैच में गुंथर को हरा पाएंगे। हालांकि, इस बात पर निगाहें होंगी कि मैडकैप मॉस इस मैच में गुंथर के सामने कितनी देर टिक पाते हैं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का होगा आमना-सामना?Wrestle Ops@WrestleOpsAs if you didn’t need to get anymore hyped for Sami Zayn v Roman Reigns in Canada next Saturday.Sami Zayn x Monster, video package.#WWEChamberLink creds: m.youtube.com/watch?v=ITkRcC…76761267As if you didn’t need to get anymore hyped for Sami Zayn v Roman Reigns in Canada next Saturday.Sami Zayn x Monster, video package.#WWEChamberLink creds: m.youtube.com/watch?v=ITkRcC… https://t.co/3lnZHX8QqfWWE के पास इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच को आखिरी बार हाइप करने का मौका होगा। यही कारण है कि उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान रिंग में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होता हुआ देखने को मिलेगा। देखा जाए तो रोमन रेंस और सैमी ज़ेन मौजूदा समय में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं।यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में आमना-सामना होने पर ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करके बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। यही नहीं, इस वजह से Elimination Chamber 2023 में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच को लेकर भी काफी हाइप क्रिएट होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।