WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने जा रही है और वापसी के बाद वो अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में मैक्स डूप्री (Max Dupri) अपने पहले क्लाइंट को सामने लेकर आने वाले हैं।वहीं, शो में भारतीय सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में एक बड़ा स्टिपुलेशन मैच भी देखने को मिलने वाला है और साथ ही, शो में Money in the Bank इवेंट को लेकर भी काफी बिल्ड देखने को मिल सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE SmackDown में मैडकैप मॉस vs हैप्पी कॉर्बिन (लास्ट लाफ मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते एक बार फिर मैडकैप मॉस vs हैप्पी कॉर्बिन का मैच होने जा रहा है। बता दें, इस मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) जुड़ी हुई है और यह लास्ट लाफ मैच है। देखा जाए तो अब तक मैडकैप मॉस और हैप्पी कॉर्बिन के बीच काफी हिंसक फिउड देखने को मिला है।यही नहीं, इस फिउड के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को चोटिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के बीच खतरनाक मैच देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है।3- WWE सुपरस्टार मैक्स डूप्री अपने पहले क्लाइंट का करेंगे खुलासा View this post on Instagram Instagram Postमैक्स डूप्री पिछले हफ्ते WWE SmackDown में Maximum Male Models फैक्शन के पहले क्लाइंट का खुलासा करने वाले थे। हालांकि, मैक्स डूप्री ट्रेवल इश्यू की वजह से ऐसा नहीं कर पाए थे। अब आखिरकार इस हफ्ते SmackDown में मैक्स डूप्री को अपने पहले क्लाइंट का खुलासा करने का मौका मिलने वाला है।यह देखना रोचक होगा कि मैक्स डूप्री किस सुपरस्टार को अपने पहले क्लाइंट के रूप में सामने लेकर आने वाले हैं। मैक्स डूप्री SmackDown के डार्क सैगमेंट्स के दौरान मेस और मंसूर को अपने क्लाइंट्स के रूप में इंट्रोड्यूस करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों में से किसी सुपरस्टार को डूप्री के पहले क्लाइंट के रूप में इस हफ्ते SmackDown में इंट्रोड्यूस किया जाएगा या नहीं।2- WWE SmackDown में जिंदर महल और शैंकी के स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलेगा? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में जिंदर महल और शैंकी की दोस्ती में दरार पड़ चुकी है, हालांकि, अभी भी ये दोनों सुपरस्टार्स साथ हैं। बता दें, दो हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड में जिंदर ने सिंगल्स मैच में हम्बर्टो को हराया था। इस मैच के बाद जिंदर ने शैंकी के साथ अपनी जीत को सेलिब्रेट करने से मना कर दिया था।वहीं, Talking Smack पर जिंदर महल ने शैंकी पर अपना गुस्सा उतारते हुए उन्हें गंभीरता से काम करने को बोला था। यह देखना रोचक होगा कि शैंकी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में जिंदर महल की बात मानकर गंभीरता से काम करना शुरू करते हैं या फिर वो इस हफ्ते भी मजाकिया किरदार में दिखाई देकर जिंदर के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाने वाले हैं।1- SmackDown में रोमन रेंस vs रिडल (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार रिडल को इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। यह रोमन रेंस का अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस होने जा रहा है और इस मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है।हालांकि, रोमन रेंस काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस मैच में उन्हें रिडल से काफी टक्कर मिलने वाली है। इसके साथ ही इस मैच में कई सुपरस्टार्स के दखल देने की संभावना बनी हुई है। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि रिडल यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।