WWE Smackdown प्रीव्यू: 19 फरवरी, 2019

#4 कोफ़ी किंग्स्टन को चैंपियनशिप के लिए मौके मिलेंगे

Ad
Image result for kofi kingston elimination chamber

एलिमिनेशन चैंबर में एक ज़बरदस्त प्रदर्शन के बावजूद कोफ़ी किंग्स्टन अपने टाइटल मैच को जीतने में असफल रहे। हालांकि इनके काम के फैंस मुरीद बन गए हैं, जिसकी वजह से आने वाले समय में इन्हें मौके मिलना तो तय है। ये आने वाले समय में चैंपियनशिप के लिए मौके पाएं उसकी शुरुआत आज से ही हो सकती है, जिसका सीधा अर्थ है कि वो किसी तरह से चैंपियनशिप वाले मैच का हिस्सा होंगे और ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो आनेवाले समय में डेनियल ब्रायन के विरोधी बनें। वैसे चाहे हो जो भी एक बात तो तय है कि इस कहानी में काफी संभावनाएं हैं।

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कोफ़ी के पास बिग ई और ज़ेवियर वुड्स हैं तो वहीँ डेनियल ब्रायन के पास एरिक रोवन हैं और ब्रे वायट तथा ल्यूक हार्पर भी वापसी करने को तैयार हैं। एक तरफ जहां कोफ़ी और डेनियल एक दूसरे से लड़ेंगे उसी समय बिग ई और ज़ेवियर वुड्स, ब्रे वायट, एरिक रोवन तथा ल्यूक हार्पर के साथ लड़ें। इस कहानी का रोमांच इतना ज़्यादा है जिसको शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications