WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो अगले कुछ घंटों में शुरू होने वाला है और इस शो के दौरान आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 का बिल्ड-अप देखने को मिलेगा। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के शो से पहले ही WWE ने सोशल मीडिया के जरिए SmackDown के विमेंस टीम में टोनी स्टॉर्म (Tony Storm) को शामिल करने का ऐलान कर दिया है।वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का इस हफ्ते के शो के दौरान सैगमेंट देखने को मिल सकता है। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में किंग वुड्स (King Woods) के खिलाफ मैच के बाद द उसोज (The Usos) ने रोमन को क्राउन पहनाया था। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते के शो के दौरान Survivor Series को बिल्ड करने के लिए कुछ Raw सुपरस्टार्स नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Survivor Series के लिए टीम SmackDown के 5वें मेंबर का ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series के लिए SmackDown की मेंस टीम में अभी तक केवल 4 सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है और आखिरी सुपरस्टार को शामिल किया जाना बाकी है। बता दें, कुछ समय पहले तक इस टीम में 5 सुपरस्टार्स शामिल थे लेकिन जैफ हार्डी के खिलाफ हारकर सैमी जेन इस टीम से बाहर हो गए थे। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान टीम SmackDown के लिए आखिरी सुपरस्टार का ऐलान किया जा सकता है। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो इस टीम में जगह बनाने के लिए ब्लू ब्रांड में कई बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद हैं लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस हफ्ते के शो के दौरान शेमस को इस टीम में शामिल किये जाने का ऐलान किया जा सकता है। बता दें, शेमस की कुछ ही समय पहले एक लाइव इवेंट के दौरान रिंग में वापसी देखने को मिली थी और वो इस टीम में शामिल होना डिजर्व करते हैं।