SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए केवल वर्ल्ड कप फाइनल मैच का ऐलान किया गया है। बता दें, यह सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड है, इसलिए उम्मीद है कि WWE ने इस शो के लिए कुछ बड़ी चीज़ें प्लान कर रखी होंगी।इसके अलावा SmackDown के इस एपिसोड के दौरान कुछ नई स्टोरीलाइंस शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही, इस बात पर भी निगाहें होंगी कि रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान क्या करने वाले हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में रिकोशे vs सैंटोस इस्कोबार (वर्ल्ड कप फाइनल)WWE@WWETomorrow night on @FS1! @KingRicochet and @EscobarWWE are set for a #SmackDownWorldCup finals show down! #SmackDown1492163Tomorrow night on @FS1! 🏆@KingRicochet and @EscobarWWE are set for a #SmackDownWorldCup finals show down! #SmackDown https://t.co/2hNfJmhT0dWWE SmackDown में कई हफ्ते पहले शुरू हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का इस हफ्ते समापन होने वाला है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में वर्ल्ड कप के फाइनल में सैंटोस इस्कोबार का सामना रिकोशे से होने जा रहा है। ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहेंगे।इस मैच के दौरान सैंटोस इस्कोबार के पास रिंगसाइड पर लिगाडो डेल फैंटासमा का सपोर्ट हो सकता है। यही कारण है कि रिकोशे के लिए इस मैच में सैंटोस इस्कोबार को हराना आसान नहीं होगा। इस बात की संभावना है कि सैंटोस यह मैच जीतकर मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं।3- ड्रू मैकइंटायर के नए स्टोरीलाइन की होगी शुरूआत? View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर मेंस WarGames मैच के बिल्ड-अप के दौरान द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के साथ मिलकर द ब्लडलाइन का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इससे पहले ड्रू मैकइंटायर WWE में कैरियन क्रॉस के साथ फिउड का हिस्सा हुआ करते थे। Crown Jewel में हुए स्टील केज मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो गया था।देखा जाए तो Survivor Series WarGames अब समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर SmackDown में शेमस के साथ टीम के रूप में काम करना जारी रखते हैं या फिर इस हफ्ते उनके नए स्टोरीलाइन की शुरूआत होते हुए देखने को मिलेगी।2- ब्रॉन स्ट्रोमैन और गुंथर के स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलेगा? View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले हफ्ते SmackDown में वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और इस चीज़ में इम्पीरियम (गुंथर, लुडविग काइजर & जियोवानी विंची) का बहुत बड़ा हाथ रहा था। इस हार के साथ ही स्ट्रोमैन आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन का अभी आईसी चैंपियन गुंथर और उनके साथियों के साथ फिउड अभी समाप्त नहीं हुआ है।यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड में एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन और गुंथर का आमना-सामना कराके इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच को टीज़ किया जाना जारी रहेगा।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस को मिलेगा नया चैलेंजर? View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के साथ ही अगले इवेंट Royal Rumble 2023 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। यह बात तो पक्की है कि रोमन इस इवेंट में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, अभी तक ट्राइबल चीफ का Royal Rumble के लिए प्रतिद्वंदी फाइनल नहीं किया गया है।बता दें, केविन ओवेंस और शेमस को रोमन रेंस के फ्यूचर चैलेंजर्स के रूप में देखा जा रहा है। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कोई सुपरस्टार इस हफ्ते रोमन को चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती देता है या नहीं। रिपोर्ट्स की माने तो शेमस के मुकाबले केविन ओवेंस के Royal Rumble में रोमन रेंस का सामना करने की संभावना ज्यादा है और उम्मीद है कि इस हफ्ते SmackDown में ट्राइबल चीफ के अगले प्रतिद्वंदी के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।