WWE SmackDown प्रीव्यू: 2 जनवरी 2018

Ankit
20170124_Promotion2018RRLocation--0c71a90b04b88c8a5a6d3a8562b50b6a

इस बार स्मैकडाउन का नए साल में पहला एपिसोड होगा। इस एपिसोड को शानदार बनाने के लिए पहले ही कुछ मैचों की घोषणा हो गई है। हालांकि इस बार फैंस को यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट देखने को मिलेगा, टैग टीम मैच और नॉन टाइटल मैच होने वाला है। साल 2017 की आखिरी स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन नए साल का आगाज स्टाइल्स जीत के साथ करना पसंद करेंगे। चलिए नजर डालते है कि साल 2018 की पहली स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।


5- रॉयल रंबल के लिए बड़ा एलान

साल 2018 का आगाज हो गया है और रॉयल रंबल का काउंटडाउन भी शुरु हो गया है। कुछ हफ्तों बाद रॉयल रंबल होने वाली है साथ ही रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो जाएगा। इस बार ब्लू ब्रांड में विमेंस रॉयल रंबल और मैंस के मैच के लिए डेनियल ब्रायन और कमिश्नर शेन मैकमैहन कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। कुछ नई एंट्री का खुलासा हो सकता है।

4-शेन और ब्रायन में अनबन दिख सकती है

image

स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर और कमिश्नर शेन मैकमैहन की आपस में नहीं बन रही है ये पूरा रोस्टर जानता है। शेन, केविन के खिलाफ है जबकि डेनियल के पास कुछ अलग प्लान्स है। इस हफ्ते शेन और डेनियल की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिख सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल रंबल से लेकर इसे रैसलमेनिया तक ले जाया जा सकता है, जहां इन दोनों का मैच शायद देखने को मिल जाए।

3- टैग टीम चैंपियनशिप मैच

20171218_SD_UsosChadBenjamin--9a50404cc602f6b4af282435748d5ecd

द उसोज इस वक्त ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन हैं। शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल ने खुद को खिताबी मुकाबले के लिए क्लालिफाइ किया था। अब नए साल की पहली स्मैकडाउन में टैग मैच होगा। करीब सात साल बाद शेल्टन बेंजामिन को खिताबी मुकाबला लड़ने का मौका मिल रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि नए टैग टीम चैंपियन मिलते हैं या फिर द उसोज अपनी बादशाहत को कायम रखने में कामयाब होते हैं।

2- यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट

d1ce6-1514493550-800

जब से डॉल्फ जिगलर ने यूएस टाइटल को रिंग में छोड़ा है उसके बाद से टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। पहले जिंदर महल और बॉबी रुड ने जीत हासिल की है, जबकि अब जैक राइड बनाम मोजो राउली का मैच होना है। वहीं जेवियर वुड्स का मुकबला एडन इंग्लिश के खिलाफ होगा। इस पूरे टूर्नामेंट के बाद दो सुपरस्टार्स के बीच रॉयल रंबल में खिताबी मुकाबला होगा।

1- एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन

20171230_SD_AJStylesSami--5326a7660a5e7258e1db778feb1b0fd1

एजे स्टाइल्स को साल की आखिरी स्मैकडाउन में केविन ओवंस के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब नए साल में ओवंस के दोस्त सैमी जेन के खिलाफ द फिनोमिनल का मैच होना है। इस बार स्टाइल्स की कोशिश होगी वो अपनी पिछली हार का बदला ले और सैमी जेन को हार का स्वाद चखा दे। देखना होगा कि रिंग साइड पर खड़े केविन ओवंस इस मुकाबले में क्या करते है। इसके अलवा स्पोर्ट्सकीड़ा की स्मैकडाउन लाइव कमेंट्री के साथ बने रहे और शो के सभी अपडेट हासिल करे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications