इस बार स्मैकडाउन का नए साल में पहला एपिसोड होगा। इस एपिसोड को शानदार बनाने के लिए पहले ही कुछ मैचों की घोषणा हो गई है। हालांकि इस बार फैंस को यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट देखने को मिलेगा, टैग टीम मैच और नॉन टाइटल मैच होने वाला है। साल 2017 की आखिरी स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन नए साल का आगाज स्टाइल्स जीत के साथ करना पसंद करेंगे। चलिए नजर डालते है कि साल 2018 की पहली स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।
5- रॉयल रंबल के लिए बड़ा एलान
साल 2018 का आगाज हो गया है और रॉयल रंबल का काउंटडाउन भी शुरु हो गया है। कुछ हफ्तों बाद रॉयल रंबल होने वाली है साथ ही रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो जाएगा। इस बार ब्लू ब्रांड में विमेंस रॉयल रंबल और मैंस के मैच के लिए डेनियल ब्रायन और कमिश्नर शेन मैकमैहन कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। कुछ नई एंट्री का खुलासा हो सकता है।
4-शेन और ब्रायन में अनबन दिख सकती है
स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर और कमिश्नर शेन मैकमैहन की आपस में नहीं बन रही है ये पूरा रोस्टर जानता है। शेन, केविन के खिलाफ है जबकि डेनियल के पास कुछ अलग प्लान्स है। इस हफ्ते शेन और डेनियल की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिख सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल रंबल से लेकर इसे रैसलमेनिया तक ले जाया जा सकता है, जहां इन दोनों का मैच शायद देखने को मिल जाए।
3- टैग टीम चैंपियनशिप मैच
द उसोज इस वक्त ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन हैं। शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल ने खुद को खिताबी मुकाबले के लिए क्लालिफाइ किया था। अब नए साल की पहली स्मैकडाउन में टैग मैच होगा। करीब सात साल बाद शेल्टन बेंजामिन को खिताबी मुकाबला लड़ने का मौका मिल रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि नए टैग टीम चैंपियन मिलते हैं या फिर द उसोज अपनी बादशाहत को कायम रखने में कामयाब होते हैं।
2- यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट
जब से डॉल्फ जिगलर ने यूएस टाइटल को रिंग में छोड़ा है उसके बाद से टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। पहले जिंदर महल और बॉबी रुड ने जीत हासिल की है, जबकि अब जैक राइड बनाम मोजो राउली का मैच होना है। वहीं जेवियर वुड्स का मुकबला एडन इंग्लिश के खिलाफ होगा। इस पूरे टूर्नामेंट के बाद दो सुपरस्टार्स के बीच रॉयल रंबल में खिताबी मुकाबला होगा।
1- एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन
एजे स्टाइल्स को साल की आखिरी स्मैकडाउन में केविन ओवंस के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब नए साल में ओवंस के दोस्त सैमी जेन के खिलाफ द फिनोमिनल का मैच होना है। इस बार स्टाइल्स की कोशिश होगी वो अपनी पिछली हार का बदला ले और सैमी जेन को हार का स्वाद चखा दे। देखना होगा कि रिंग साइड पर खड़े केविन ओवंस इस मुकाबले में क्या करते है। इसके अलवा स्पोर्ट्सकीड़ा की स्मैकडाउन लाइव कमेंट्री के साथ बने रहे और शो के सभी अपडेट हासिल करे।