4-शेन और ब्रायन में अनबन दिख सकती है
स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर और कमिश्नर शेन मैकमैहन की आपस में नहीं बन रही है ये पूरा रोस्टर जानता है। शेन, केविन के खिलाफ है जबकि डेनियल के पास कुछ अलग प्लान्स है। इस हफ्ते शेन और डेनियल की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिख सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल रंबल से लेकर इसे रैसलमेनिया तक ले जाया जा सकता है, जहां इन दोनों का मैच शायद देखने को मिल जाए।
Edited by Staff Editor