2- यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट
जब से डॉल्फ जिगलर ने यूएस टाइटल को रिंग में छोड़ा है उसके बाद से टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। पहले जिंदर महल और बॉबी रुड ने जीत हासिल की है, जबकि अब जैक राइड बनाम मोजो राउली का मैच होना है। वहीं जेवियर वुड्स का मुकबला एडन इंग्लिश के खिलाफ होगा। इस पूरे टूर्नामेंट के बाद दो सुपरस्टार्स के बीच रॉयल रंबल में खिताबी मुकाबला होगा।
Edited by Staff Editor