1- एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन
एजे स्टाइल्स को साल की आखिरी स्मैकडाउन में केविन ओवंस के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब नए साल में ओवंस के दोस्त सैमी जेन के खिलाफ द फिनोमिनल का मैच होना है। इस बार स्टाइल्स की कोशिश होगी वो अपनी पिछली हार का बदला ले और सैमी जेन को हार का स्वाद चखा दे। देखना होगा कि रिंग साइड पर खड़े केविन ओवंस इस मुकाबले में क्या करते है। इसके अलवा स्पोर्ट्सकीड़ा की स्मैकडाउन लाइव कमेंट्री के साथ बने रहे और शो के सभी अपडेट हासिल करे।
Edited by Staff Editor