रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के बीच होगा बवाल
रोमन रेंस का हाल TLC में जो हुआ उसे सबसे देखा। किंग कॉर्बिन अपने दोस्त डॉल्फ जिगलर और द रिवाइवल के सथ स्मैकडाउन में एक शानदार पार्टी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि रोमन रेंस इस पार्टी के रंग को भंग कर सकते हैं और अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ा सकते हैं।
रोमन रेंस और कॉर्बिन की कहानी अच्छी चल रहा है लेकिन देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस किस तरह अपना बदला लेते हैं। स्मैकडाउन के लाइव अपडेट के लिए आप हमारे साथ सुबह 6:30 बजे से जुड़ सकते हैं।
Edited by Ankit