WWE स्मैकडाउन में काफी एक्शन होगा और इसकी वजह है नया टाइटल और ज़बरदस्त रैसलर्स जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस समय ये बात ध्यान देने वाली है कि कंपनी ने एक नए टाइटल कि घोषणा की लेकिन वो एक अच्छा इम्पैक्ट दे पाने में असफल रहा है। WWE सुपर शोडाउन में एक नए मैच की घोषणा रॉ में हुई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि वो भी एक असर छोड़ पाने में असफल रहा है। आपको बताते चलें कि एक नए सुपरस्टार का 24 /7 चैंपियन बनना भी रॉ को अच्छा नहीं कर सका। अब सब की नज़रें स्मैकडाउन पर हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इस शो में भी वो इम्पैक्ट नहीं देखने को मिलेगा। ये एक अनुमान है, लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं उन चीज़ों के बारे में जो इस हफ्ते शो का हिस्सा हो सकती हैं।#5 क्या बिग ई की वापसी धमाकेदार होगी?बिग ई की वापसी स्मैकडाउन में होने वाली है और अगर आपको लगता है कि ये वापसी सिर्फ उनकी तबियत को लेकर जानकारी के बारे में है तो आपको बताते चलें कि ऐसा नहीं है। आपको याद होगा कि केविन ओवेंस ने कुछ समय पहले इस रैसलर के पोस्टर से बात की थी। ये मुमकिन है कि न्यू डे के पावरहाउस आकर इनसे बात करें और ये जानने कि कोशिश करें कि उन्होंने ग्रुप को धोखा क्यों दिया।प्राइज़फाइटर में हुनर है कि वो किसी भी कहानी को अच्छा बना दें और इस वापसी कि वजह से या तो बिग ई हील बन जाएंगे या फिर केविन ओवेंस के साथ उनकी ज़बरदस्त लड़ाई शुरू हो जाएगी। वैसे चाहे कुछ भी हो, एक ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट ज़रूर देखने को मिलेगा और ये फैंस के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं