#3 क्या स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस को उनके अगले चैलेंजर मिलेंगे?
Ad

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस ने मनी इन द बैंक में एक नॉन-टाइटल मैच के दौरान द उसोज के हाथों हार का सामना किया था। अब चूंकि वो एक हार पा चुके हैं और समोअन रैसलर्स के पास काफी मोमेंटम है तो ये देखना होगा कि क्या वो एक टाइटल मैच लड़ते हैं या उन्हें न्यू डे से एक चैलेंज मिलता है। आपको याद होगा कि जब उसोज और न्यू डे चैंपियन थे तो उन्होंने एक दूसरे को चैलेंज किया था, इसकी वजह से हमें काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिला था।
वैसे भी जब दो ज़बरदस्त टीम्स माइक या रिंग में काम करें तो एक्शन के ज़बरदस्त होने कि पूरी संभावना होती है। अब ये देखना होगा कि वो मैच शो में होगा या स्टाम्पिंग ग्राउंड में? वैसे इनके बीच मैच कहीं भी हो, एक ज़बरदस्त एक्शन की उम्मीद हमेशा रहती है और हमें वही देखने को मिलेगा।
Edited by PANKAJ JOSHI