स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने SmackDown के लिए ज्यादा चीज़ों की घोषणा नहीं की है। खैर, एक मैच तय हुआ है और इसके अलावा कई अन्य मैच देखने को मिल सकते हैं। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी काफी ज्यादा सफल साबित हुआ था। इसके चलते सभी की उम्मीद SmackDown से रहेगी। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का WWE में हुआ था खतरनाक मैच, 'चीटिंग' से रोमन बने थे यूनिवर्सल चैंपियनRaw का एपिसोड काफी अच्छा रहा था और SmackDown पर रेड ब्रांड से बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा। SmackDown में इस समय कई जबरदस्त स्टोरीलाइन चल रही हैं। इसके चलते उम्मीद की जा सकती हैं कि ये एपिसोड शानदार रहेगा। रोमन रेंस ने पहले ही अपने सोशल मीडिया से शो को हाइप कर दिया है। इसलिए हम आर्टिकल में SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- SmackDown में एलिस्टर ब्लैक रिंग में वापसी करें?These Aleister Black promos are amazing! 🔥 #SmackDown pic.twitter.com/ZjeqwSliCd— C Wrestling (@CWrestlingUK) May 15, 2021पिछले कई हफ्ते से एलिस्टर ब्लैक लगातार एक कमरे में बैठकर प्रोमो कट कर रहे हैं। उनके प्रोमो सैगमेंट जबरदस्त रहते हैं और देखकर लग रहा है कि वो इस बार एक जबरदस्त कैरेक्टर के साथ वापस आ रहे हैं। अब WrestleMania Backlash का अंत हो गया है। ऐसे में SmackDown में वो वापसी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर समेत 20 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने किससे शादी की?एलिस्टर ब्लैक SmackDown के एपिसोड में किसी छोटे सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। साथ ही एक जबरदस्त जीत दर्ज कर सकते हैं। वो पिछले काफी समय से रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में SmackDown के एपिसोड में उनकी वापसी देखने को मिल सकती हैं। हर कोई उन्हें देखना पसंद करेगा। एलिस्टर ब्लैक अपने रिंग में रिटर्न के साथ ही नए लुक को भी दिखा सकते हैं। ब्लैक अपनी नई शुरुआत कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।