SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का अंत ब्रे वायट (Bray Wyatt) के सैगमेंट के जरिए अनोखे तरीके से हुआ था। सभी यह जानना चाहते हैं कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच की घोषणा कर दी गई है।वहीं, फेमस विमेंस सुपरस्टार्स के बीच बड़े मैच का भी ऐलान कर दिया गया है। साथ ही, रोमन रेंस के मौजूदा दुश्मन भी शो में नजर आने वाले हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी SmackDown में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन vs सोन्या डेविलLiv Morgan Fanpage@LivIsLife201Next week on #SmackDown Liv Morgan vs Sonya Deville @YaOnlyLivvOnce #LIVSquad #SDLiv36335Next week on #SmackDown Liv Morgan vs Sonya Deville @YaOnlyLivvOnce #LIVSquad #SDLiv https://t.co/4CfEDyM2dJWWE SmackDown में पिछले हफ्ते बैकस्टेज सोन्या डेविल ने लिव मॉर्गन का मजाक उड़ाया था। इसके बाद लिव मॉर्गन ने सोन्या डेविल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। अब इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान सोन्या डेविल vs लिव मॉर्गन का मैच देखने को मिलने वाला है।सोन्या डेविल इस मैच में लिव मॉर्गन को हराकर उनसे अपना बदला लेना चाहेंगी। हालांकि, Extreme Rules के बाद से ही लिव मॉर्गन का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सोन्या डेविल के लिए इस मैच में लिव मॉर्गन को हराना आसान नहीं होगा।3- WWE SmackDown में डैमेज कंट्रोल vs राकेल रॉड्रिगेज & शॉट्जी (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)WWE SmackDown में इस हफ्ते डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई & डकोटा स्काई) को राकेल रॉड्रिगेज & शॉट्जी के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। बता दें, शॉट्जी और राकेल रॉड्रिगेज को टीम बनाए हुए अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर नए टैग टीम चैंपियंस बनना चाहेंगे।हालांकि, शॉट्जी & राकेल रॉड्रिगेज के लिए यह मैच जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बेली भी इस मैच के दौरान शॉट्जी & राकेल रॉड्रिगेज के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि राकेल रॉड्रिगेज & शॉट्जी को यह मैच जीतने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।2- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलेगा? View this post on Instagram Instagram PostWWE Extreme Rules में चीटिंग के जरिए मिली हार के बाद ड्रू मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते SmackDown में कैरियन क्रॉस पर जबरदस्त हमला करते हुए उनसे अपना बदला लिया था। इस हमले की वजह से कैरियन क्रॉस की हालत खराब हो गई थी। इस हमले के बाद क्रॉस शो में हुए फेटल 4 वे मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे।यह देखना रोचक कि ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस की इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। क्या कैरियन क्रॉस शो में नज़र आकर ड्रू मैकइंटायर से अपना बदला लेंगे या फिर वो उनपर हुए खतरनाक हमले की वजह से शो में नज़र नहीं आएंगे। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि ड्रू मैकइंटायर का ब्लू ब्रांड में अगला कदम क्या होने वाला है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस के दुश्मन की होगी वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस के दुश्मन लोगन पॉल की वापसी होने वाली है। लोगन पॉल Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ बड़े मैच से पहले मोमेंटम हासिल करना चाहेंगे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद पॉल क्या करने वाले हैं।इस बात की संभावना है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown के शो को मिस कर सकते हैं। संभव है कि रोमन रेंस की अनुपस्थिति में लोगन पॉल SmackDown में द ब्लडलाइन को टारगेट कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो लोगन और द ब्लडलाइन के बीच झड़प देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।