WWE SmackDown प्रीव्यू: 22 मई 2018

लाइव इवेंट में बिग कैस को इंजरी आ गई थी। जिसके बाद स्मैकडाउन जनरल मैनेजर पेज ने एक बड़े मनी इन द बैंक क्वालीफायर मैच का एलान किया है। डेनियल ब्रायन अब जैफ हार्डी का मुकाबला करेंगे। जो भी जीतेगा वो समोआ जो के साथ अगले हफ्ते फाइट करेगा। मनी इन द बैंक के बिल्डअप के हिसाब से देखा जाए तो काफी शानदार ये एपिसोड होगा। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की कहानी को भी आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि इनका मैच अब मनी इन द बैंक में होगा। आइए जानते है कल होने वाली स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या हो सकता है।

डेनियल ब्रायन और जैफ हार्डी के बीच होगा मनी इन द बैंक क्वालीफायर मैच

बिग कैस के इंजर्ड होने से इस मैच का एलान किया गया है। यानि की दोनों को फिर से एक मौका लैडर मैच में क्वालीफाई करने के लिए दिया गया है। जो भी जीतेगा वो समोआ जो के साथ फाइट अगले हफ्ते करेगा।

मिज टीवी में न्यू डे होंगे मेहमान

न्यू डे ने पिछले हफ्ते द बार को हराकर लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया। अब ये इस बार मिज टीवी में मेहमान होंगे। ये काफी मजेदार ये मोमेंट होगा। और यहां पर ये लोग मिज से भी पंगा ले सकते है। लेकिन मनी इन द बैंक को लेकर यहां पर काफी मजेदार चीजें होंगी।3 Members of The New Day, but only 1 enters #MITB. This Tuesday on #SDLive, find out on #MizTV which member will be joining MY match pic.twitter.com/5tE5K3iVSO — The Miz (@mikethemiz) May 18, 2018

लाना और बिली के के बीच होगा मनी इन द बैंक क्वालीफायर मेैच

मनी इन द बैंक लैडर मैच इस बार होगा। पहले से इसमें कई विमेंस क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन कल एक धमाकेदार मैच लाना और के बीच मैच होगा। अब कल पता लगेगा कि शिकागो में इन दोनों में से लैडर मैच में कौन जाएगा?

नेओमी और सोन्या डेविल के बीच होगा क्वालीफायर मैच

एक और धमाकेदार मैच का एलान पेज ने किया है। नेओमी और सोन्या के बीच काफी मजेदार मैच होने की उम्मीद है । जो भी इस मैच को जीतेगा वो मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications