लाइव इवेंट में बिग कैस को इंजरी आ गई थी। जिसके बाद स्मैकडाउन जनरल मैनेजर पेज ने एक बड़े मनी इन द बैंक क्वालीफायर मैच का एलान किया है। डेनियल ब्रायन अब जैफ हार्डी का मुकाबला करेंगे। जो भी जीतेगा वो समोआ जो के साथ अगले हफ्ते फाइट करेगा। मनी इन द बैंक के बिल्डअप के हिसाब से देखा जाए तो काफी शानदार ये एपिसोड होगा। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की कहानी को भी आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि इनका मैच अब मनी इन द बैंक में होगा। आइए जानते है कल होने वाली स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या हो सकता है। डेनियल ब्रायन और जैफ हार्डी के बीच होगा मनी इन द बैंक क्वालीफायर मैच बिग कैस के इंजर्ड होने से इस मैच का एलान किया गया है। यानि की दोनों को फिर से एक मौका लैडर मैच में क्वालीफाई करने के लिए दिया गया है। जो भी जीतेगा वो समोआ जो के साथ फाइट अगले हफ्ते करेगा।