स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड अमेरिकन एयर लाइन्स एरिना, मियामी से लाइव होगा। समरस्लैम के लिए ब्लू ब्रांड में काफी सारे बिल्ड अप होने वाले हैं क्योंकि अभी तक स्मैकडाउन मे अपने मुकाबलों को पीपीवी के लिए बुक नहीं किया है। रॉ का शो काफी जबरदस्त हुआ क्योंकि उसमें 40 सुपरस्टार्स ने रीयूनियन किया, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि स्मैकडाउन का शो भी काफी जबरदस्त होगा।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रीयूनियन रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 जुलाई, 2019
कई सारी कहानियां इधर-उधर चल रही है, अचानक से रैंडी ऑर्टन का वापस आना और फिन बैलर द्वारा टाइटल गंवाना फैंस को काफी अजीब लगा। अब उम्मीद है आने वाले पीपीवी समरस्लैम में सभी बड़े सुपरस्टार्स को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा।
पिछले काफी समय से ओवेंस की काहनी भी फैंस को अच्छी लग रही है, जबकि एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की दोस्ती को भी आगे बढ़ते हुए दिखाया जा सकता है। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।
चलिए नडर डालते हैं स्मैकडाउन लाइव में क्या क्या हो सकता है।
डेनियल ब्रायन कर सकते हैं बड़ा एलान
एक्सट्रीम रूल्स में ब्रायन ने टैग टीम चैंपियनशिप को गंवा दिया था। जिसके बाद वो काफी गुस्से में थे जबकि उन्होंने कहा था वो बड़ा एलान करने वाले हैं। पिछले हफ्ते सभी को इंतजार था कि ब्रायन कुछ बड़ा बोलने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि वो इस एपिसोड में एलान करने से नहीं चुकेंगे।
क्या ब्रायन फिर से रीमैच की मांग करेंगे या फिर WWE यूनिवर्सल को अलविदा बोल देंगे। ये देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में जब ब्रायन आते हैं तो क्या होता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं