SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है। इस समय WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 को लेकर बिल्ड-अप तेज कर दिया है। यही कारण है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के रोचक एपिसोड होने की उम्मीद की जा सकती है।WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए अभी तक केवल एक ही मैच का ऐलान किया है और बाकी मैचों का खुलासा शायद शो के दौरान किया जाएगा। बता दें, WWE ने इसके अलावा SmackDown के लिए दो बड़े सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में ब्रे वायट का फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंटWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBREAKING: Bray Wyatt’s Firefly Funhouse returns next week 1509134BREAKING: Bray Wyatt’s Firefly Funhouse returns next week 🔥 https://t.co/qyuCTdV7UnWWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रे वायट का फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि ब्रे वायट इस सैगमेंट के जरिए कुछ बड़ा ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट का WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच हो सकता है।ब्रे वायट ने भी पहले ही Elimination Chamber इवेंट में हुए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच के विजेता को टारगेट करने का ऐलान कर दिया था। यही कारण है कि ब्रे वायट इस सैगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले को धमकी देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि अंकल हाउडी शो में क्या करने वाले हैं। 3- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस vs रे मिस्टीरियोPw Pro wrestling Nation@pwprowrestlingKARRION KROSS VS REY MYSTERIO NEXT WEEK11KARRION KROSS VS REY MYSTERIO NEXT WEEK https://t.co/XhNRg3gQqVWWE SmackDown में कैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पिछले मैच में रे मिस्टीरियो की जीत हुई थी। यही कारण है कि कैरियन क्रॉस इस हफ्ते रे मिस्टीरियो के खिलाफ होने जा रहे मैच के जरिए अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे।रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक भी ब्लू ब्रांड के इस शो का हिस्सा होने वाले हैं और उन्होंने खुद इस मैच के दौरान दखल देने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा स्कार्लेट भी मैच के दौरान कैरियन क्रॉस की मदद कर सकती हैं। यही कारण है कि इस मैच में रे मिस्टीरियो की हार की संभावना ज्यादा लग रही है।2- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का फेस-ऑफWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWill Rhea Ripley vs Charlotte Flair main event Wrestlemania 1620132Will Rhea Ripley vs Charlotte Flair main event Wrestlemania ⁉️ https://t.co/RXTx4HEfX4WWE WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच बुक हो चुका है। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फेस-ऑफ का ऐलान कर दिया गया है। इस सैगमेंट के जरिए ये दोनों ही सुपरस्टार्स WrestleMania में होने जा रहे अपने मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप करना चाहेंगी।यह बात तो पक्की है कि इस सैगमेंट के दौरान शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली एक-दूसरे पर तंज कसती हुई दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल होता या नहीं। वहीं, ब्रॉल होने की स्थिति में इन दोनों में से किस सुपरस्टार का दबदबा देखने को मिलता है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस देंगे जे उसो को सजा?Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseIt's going to be a satisfying moment when Jey Uso finally turns on Roman Reigns.4014248It's going to be a satisfying moment when Jey Uso finally turns on Roman Reigns. https://t.co/Dg4AvedHXTजे उसो Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ काम करते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने ट्राइबल चीफ की बात मानने से इंकार कर दिया था। इसके बाद रोमन रेंस ने गुस्से में आकर जे उसो को धक्का देना शुरू कर दिया था। जल्द ही, सैमी ज़ेन ने जे उसो को गलती से स्पीयर दे दिया था।इसके बाद रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन पर अपना ध्यान फोकस कर लिया था। हालांकि, अगर रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में नज़र आते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि वो जे उसो को उनके खिलाफ जाने के लिए उन्हें सजा देते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि जिमी उसो और सोलो सिकोआ इस चीज़ को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।