WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड धमाकेदार साबित हो सकता है। इस एपिसोड के लिए WWE कुछ मैचों का ऐलान किया है। इसके साथ ही एक जबरदस्त सैगमेंट भी देखने को मिलेगा। WWE ने अपने इस एपिसोड को बेहतर तरीके से हाइप करने की कोशिश की है। उम्मीद रहेगी कि उनका यह एपिसोड शानदार साबित होगा।Extreme Rules से पहले यह SmackDown का अंतिम एपिसोड है। WWE अपने इस एपिसोड द्वारा पीपीवी में होने वाले मैचों को हाइप करने की कोशिश करेगा। इसी के साथ कुछ अन्य मैचों का ऐलान भी इवेंट के लिए देखने को मिल सकता है। इसी वजह से सभी का ध्यान SmackDown के एपिसोड पर रहने वाला है।Mark Torres@matorr1207Almost time for Monday Night RAW to acknowledge the Universal Champ. @WWERomanReigns #WWE11:03 AM · Sep 20, 202145586Almost time for Monday Night RAW to acknowledge the Universal Champ. @WWERomanReigns #WWE https://t.co/KOKp21TeIUSmackDown के पिछले कुछ एपिसोड्स काफी अच्छे साबित हुए थे। इसी वजह से अब WWE को इसे भी रोचक बनाना पड़ेगा। इस एपिसोड में रोमन रेंस और द उसोज़ पर मुख्य रूप से सभी की निगाहें रहने वाली हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालेंगे।- किंग नाकामुरा vs अपोलो क्रूज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)WWE@WWE.@ShinsukeN defends the #ICTitle against @WWEApollo TOMORROW NIGHT on #SmackDown!ms.spr.ly/6013XwmFU6:30 AM · Sep 24, 202161383.@ShinsukeN defends the #ICTitle against @WWEApollo TOMORROW NIGHT on #SmackDown!ms.spr.ly/6013XwmFU https://t.co/r6AVEaHTp0पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज ने आकर किंग नाकामुरा और रिक बूग्स पर हमला किया था। साथ ही आईसी टाइटल मैच की मांग की थी और इसी कारण अब SmackDown में बड़े मैच का ऐलान हो गया है। नाकामुरा और क्रूज के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स लगातार अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उम्मीद होगी कि यह मैच एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनेगा।रिक बूग्स और कमांडर अजीज दोनों मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं और अपने-अपने साथियों की मदद कर सकते हैं। इस मैच में टाइटल चेंज के काफी कम चांस रहेंगे क्योंकि नाकामुरा ने बतौर चैंपियन अभी कुछ खास काम नहीं किया है। WWE उनके टाइटल रन को बड़ा करना चाहेगा। उनका मुकाबला मैच के मध्य में बुक किया जा सकता है।