3- WWE SmackDown में होगा ड्रू मैकइंटायर & जैफ हार्डी vs हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस का मैच
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर ने जैफ हार्डी को मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच में जीत दिलाने में मदद की थी। अब इस हफ्ते के शो के दौरान मैकइंटायर और जैफ हार्डी टीम बनाकर हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे।
इस बात की संभावना ज्यादा है कि मैकइंटायर & जैफ हार्डी इस मैच में कार्बिन & मॉस को हराने में कामयाब रहेंगे। मैकइंटायर के ब्लू ब्रांड में आने के बाद ऐसा लग रहा था कि उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाया जा सकता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अभी इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।