सुपर शोडाउन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और फैंस अब स्मैकडाउन का इंतजार कर रहे हैं जो आज होनेवाला है। चूँकि सुपर शोडाउन में काफी चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिले थे तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि इस हफ्ते के स्मैकडाउन में काफी रोमांच हो। इसके साथ साथ जॉन सीना की एक लंबे समय के बाद वापसी भी शो का रोमांच बढ़ाने के लिए काफी है।सुपर शोडाउन का सबसे चौंकाने वाला पल वो था जब द फीन्ड को हराकर गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। इस पल की उम्मीद किसी ने नहीं की थी और अब ये देखना होगा कि क्या कंपनी इस हफ्ते के शो से ही रेसलमेनिया से जुड़ी कहानियाँ शुरू करेगी या नहीं।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा कीइस हफ्ते के शो में काफी एंटरटेनमेंट होने वाला है, तो आइए उसके बारे में आपको बताते हैं:#5 बेली अपनी जीत का जश्न मनाएंगीHistory-maker.#WWESSD @itsBayleyWWE pic.twitter.com/Ww3WDRAJS8— WWE (@WWE) February 27, 2020बेली एक हील चैंपियन हैं जिसका मतलब है कि वो नेओमी को हराने का पूरा श्रेय लेंगी और इसकी वजह से सुपर शोडाउन में अपनी विरोधी के बारे में कुछ कहेंगी जिसकी वजह से इन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो ये भी कह सकती हैं कि वो रोस्टर में सबको हरा चुकी हैं। अगर तभी 4 महिला रेसलर्स आकर उन्हें चैलेंज करे और इनके बीच एक एलिमिनेशन चैंबर मैच हो तो ये काफी अच्छा होगा।अगर बेली इस मैच का हिस्सा साशा बैंक्स को बना लें तो उससे इनके बीच एक लड़ाई वाला एंगल आसानी से हो सकता है। बेली इस कदम से खुद के लिए एक्स्ट्रा सपोर्ट की उम्मीद करेंगी, लेकिन एक अटैक इस कहानी को एंटरटेनिंग बना देगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं