WWE SmackDown प्रीव्यू: बेहतरीन मैचों से शो में आएगा रोमांच

जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन
जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन

क्या WWE हैकर कोई नई जानकारी साझा करेंगे?

Ad
Ad

WWE स्मैकडाउन में हैकर की कहानी काफी अच्छी चल रही है और इसमें दोराय नहीं कि वो सबसे अलग और बेहतरीन है। रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले स्मैकडाउन में मैंडी रोज़ (Mandy Rose) की वैलेंटाइन डेट को लेकर खुलासा करने वाले हैकर ने बीते दिन ही अपनी लोकेशन को अपडेट किया है जो आई एम एलोन नाम की एक जगह की तरफ इशारा करती है।

इससे हैकर शायद ये बताना चाहता है कि वो इस पूरे काम में अकेला है और WWE का कोई और आदमी उसके साथ नहीं है। ये जगह विस्कॉन्सिन में है जिसकी वजह से ये देखना होगा कि क्या परफॉर्मेंस सेंटर से दो हजार किलोमीटर दूर होकर भी ये शो में कोई इम्पैक्ट कर सकेंगे या नहीं?

WWE की फायर एंड डिजायर टीम में लड़ाई जारी रहेगी

youtube-cover

WWE के साप्ताहिक शो द बंप में नजर आनेवाली सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने कहा कि उन्होंने मैंडी के लिए अपने मौके गँवा दिए। ऐसा बेहद कम बार ही होता है जब ऐसी गलती हो लेकिन उन्होंने इसे ना दोहराने की बात कही। इसके साथ साथ उन्होंने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया कि क्या ये बदलाव ओटिस (Otis) के आने के बाद हुआ है या नहीं। अब कहानी चाहे जो भी हो एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं है और ये अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications